TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

Sikandar के गाने ‘बम बम भोले’ में काजल अग्रवाल संग दिखा ये टीवी एक्टर, क्या आपने पहचाना?

Sikandar : सलमान खान की फिल्म सिकंदर का नया गाना बम बम भोले रिलीज हो गया है। इस गाने में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी हैं। लेकिन एक और एक्टर ने हमारा ध्यान खींचा है। हम बात कर रहे हैं टीवी एक्टर विशाल वशिष्ठ की जो इस गाने में नजर आ रहे हैं।

सिकंदर के गाने में दिखे विशाल
Sikandar : सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है और अब तक फिल्म के दो गाने भी आउट हो चुके हैं। हालांकि सिकंदर के ट्रेलर का इंतजार अभी भी बना हुआ है। होली से पहले सिकंदर के मेकर्स ने फिल्म का होली सॉन्ग जारी कर दी है, जो आते ही इंटरनेट पर धूम मचाने लगा है। सिकंदर का नया गाना 'बम बम भोले' आउट हुआ है। इस गाने में सलमान-रश्मिका के अलावा काजल अग्रवाल का लुक भी रिवील हो गया है। मगर इस गाने में इन स्टार्स के साथ ही एक टीवी एक्टर नजर आया है, जो भाईजान की फिल्म से लीड रोल में नजर आने वाले हैं...आइए जानते हैं कि आखिर यह टीवी एक्टर कौन है? यह भी पढ़ें: गुपचुप रचाई शादी, 5 महीने बाद TV एक्ट्रेस ने मांगा तलाक, पति ने लगाए गंभीर इल्जाम

'बम बम भोले' गाना हुआ आउट

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर का होली सॉन्ग 'बम बम भोले' आउट हो गया है। सिकंदर से सलमान और रश्मिका की झलक तो पहले ही सामने आ गई थी,लेकिन इस गाने में फिल्म की बाकी स्टारकास्ट से भी पर्दा उठा गया है। साउथ एक्ट्रेस काजल अग्रवाल और शरमन जोशी भी मूवी में लीड रोल में दिखाई देंगे। मगर इन दोनों के अलावा इस गाने में एक टीवी की दुनिया के पॉपुलर एक्टर ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है, वो गाने में एक्ट्रेस काजल अग्रवाल के साइड में नजर आए हैं। वो कोई और नहीं बल्कि टीवी एक्टर विशाल वशिष्ठ हैं।

कौन हैं विशाल वशिष्ठ ? 

विशाल वशिष्ठ जाने-माने टीवी एक्टर हैं, जिन्हें स्टार प्लस के सीरियल 'वीर की अरदास वीरा' में 'बलदेव' के रोल से फेम मिला था। विशाल वशिष्ठ ने वीर की अरदास वीरा में बेहतरीन काम किया था और इस रोल से वो घर-घर में फेमस हो गए थे। आज भी लोग उनको बलदेव के नाम से ही पहचानते हैं, मगर अब टीवी का बलदेव सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। विशाल कई पॉपुलर टीवी शोज का हिस्सा रह चुके हैं और अब वो मूवीज में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं।

जॉन अब्राहम की फिल्म में आएंगे नजर

बता दें कि विशाल को आप सिकंदर से पहले जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' में बिग स्क्रीन पर देखेंगे। 'द डिप्लोमैट' में विशाल एक अहम रोल में दिखने वाले हैं और यह फिल्म 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। विशाल वशिष्ठ के फैंस उनको बॉलीवुड के दो दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। यह भी पढ़ें: Holi 2025: होली पर परिवार के साथ OTT पर देखें ये 5 फिल्में, मजा होगा दोगुना

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.