मुंबई के थिएटर्स से हटाई गई ‘सिकंदर’? इन फिल्मों ने ली सलमान खान की मूवी की जगह
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मूवी 'सिकंदर' ने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी। सिनेमाघरों में मूवी अच्छा कमाल नहीं दिखा पा रही है। तकरीबन 200 बजट में बनी ये मूवी चार दिन में 100 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। फिल्म की खराब कमाई की वजह से थिएटर मालिकों ने थिएटर्स से मूवी हटाने का फैसला लिया। मूवी हटाकर थिएटर मालिकों ने दूसरी मूवीज लगा दी हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: कौन हैं रेशमा शेट्टी? जिसकी सलमान खान की जिंदगी में वापसी चाहते हैं फैंस
इन मूवीज ने ली सिकंदर की जगह
मैशेबल इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान की मूवी को मुंबई के थिएटर मालिकों ने हटा दिया है। साथ ही इस मूवी की जगह जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की 'L2 एम्पुरान' ने ले ली है। वहीं थिएटर मालिकों ने सलमान की मूवी की जगह गुजराती मूवीज को भी अपने सिनेमाघरों में लगाया है।
थिएटर मालिकों ने क्यों उठाया ये कदम?
रिपोर्ट के अनुसार कांदिवली के आईनॉक्स और रघुलीला मॉल में शाम और रात के सिकंदर के शो की जगह गुजराती फिल्म 'उम्बारो' ने ले ली है। वहीं 1 अप्रैल को थिएटर में 'सिकंदर' के रात के शो 9:30 को भी रद्द कर दिया गया था। इस वजह से थिएटर मालिकों को 'सिकंदर' के शोज को हटाना ज्यादा सही लग रहा है, क्योंकि इससे उनका नुकसान हो रहा था।
इन थिएटर्स से हटाई गई मूवी
वहीं दूसरी ओर आईएनओएक्स नरीमन पॉइंट और सिनेपोलिस सीवुड्स और पीवीआर, ओरियन मॉल में जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' और मोहनलाल की 'L2 एम्पुरान' को लगा दिया गया। 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाकेदार कमाई की और अब लगातार मूवी में गिरावट महसूस की जा रही है। चार दिन में मूवी 84.25 करोड़ का ही बिजनेस कर पाई है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं दर्द झेल रहा…’, गोल्ड स्मगलिंग केस में जेल में बंद एक्ट्रेस रान्या राव से पति ने मांगा तलाक
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.