थिएटर्स से हटाई गई ‘सिकंदर’? वायरल खबरों की फिल्म एक्जीबिटर ने बताई सच्चाई
Sikandar
सलमान खान की फिल्म सिकंदर 30 मार्च 2025 को दुनियाभर में रिलीज हुई हैं और फिल्म को दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। सलमान खान की सिकंदर को रिलीज हुए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और फिल्म ने दुनियाभर में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। सलमान खान की मूवी को उनकी बाकी फिल्मों की तरफ प्यार नहीं मिल रहा है और कुछ लोग फिल्म की कहानी को भी नापसंद कर रहे हैं। सलमान खान की फिल्म को लेकर कई अफवाहें भी उड़ रही हैं और इसमें से एक यह है कि शो को थियेटर से हटाया जा रहा है। अब इन खबरों पर फिल्म एक्जीबिटर की प्रतिक्रिया सामने आई है।
यह भी पढ़ें: TRP के लिए ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के मेकर्स का बड़ा दांव, इस हसीना की कराई शो में वापसी!
क्या थियेटर से हटाई गई सिकंदर ?
बीते दिनों खबर सामने आई थी कि सलमान खान की फिल्म को कम दर्शक मिलने की वजह से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सिकंदर को थियेटर से हटा रहे हैं और उनकी जगह बाकी मूवीज ने ली है। सिकंदर के शोज को कम ऑडियंस मिल रही है, जिसकी वजह से थियेटर मालिकों ने मूवी को हटाने का फैसला किया है, मगर अब इस मामले में खुद फिल्म एक्जीबिटर ने जवाब दिया है।
फिल्म एक्जीबिटर ने बताया सच
ऐसा कहा जा रहा था कि वाशी के थिएटरों में सिकंदर की जगह गुजरात की फिल्म 'द बेस्ट पांड्या' ने ली है। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, इस खबर पर फिल्म एक्जीबिटर ने कहा, 'हमारे एक थिएटर ने सिकंदर के शो बंद करने और कुछ गुजराती फिल्में दिखाने की खबर थी। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। सिकंदर के अभी भी इलाके के थिएटरों में सबसे ज्यादा शो हैं। एक ऐसी मूवी को कौन हटाएगा जो 4-5 करोड़ रुपये दिन का कमा रही हो, जबकि एक ऐसी फिल्म को 30-40 लाख रुपये भी नहीं मिलते ? ये समझ में नहीं आता।'
इन 10 फिल्मों से आगे निकली सिकंदर
बता दें कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर भले ही कुछ लोग नेगेटिव रिव्यू दे रहे हैं, लेकिन फिल्म की कमाई इसके बावजूद 100 करोड़ से ज्यादा इंडिया में कमा चुकी है। इसके साथ ही फिल्म साल 2025 की 10 फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है। सलमान खान की सिकंदर सिर्फ छावा से पीछे रह गई है, वरना उसने इस साल रिलीज हुईं लगभग सभी फिल्मों को कमाई के मामले में मात दे दी है।
यह भी पढ़ें: मुस्कान शर्मा ने किया गुपचुप निकाह, वायरल वीडियो हुआ वीडियो
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.