Salman Khan on Acting Skills: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका टीवी रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' खत्म हुआ. जिसके बाद सलमान खान को रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर देखा गया. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कुछ ऐसा कहा जिसकी वजह से वे एक बार फिर सुर्खियों में आ गए. यहां सलमान खान ने अपनी एक्टिंग स्किल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. चलिए जानते हैं कि सलमान ने आखिरी में क्या कहा?
अपनी एक्टिंग स्किल पर क्या बोले सलमान?
सलमान खान सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के समापन समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने रेड कार्पेट पर वॉक किया, जिसके बाद सलमान ने मीडिया इंटरैक्टिव सेशन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने मीडिया से फिल्मी सफर पर बात की. इस दौरान सलमान खान काफी अच्छे और बेबाक मूड में दिखाई दिए. इस मीडिया इंटरैक्टिव के दौरान सलमान ने बिना किसी झिझक के अपनी एक्टिंग स्किल्स पर बात की. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि उनके अभिनय में अभी कमी है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: धुरंधर की धूम के बीच अर्जुन रामपाल ने की सगाई, 2 बच्चों के बाद गर्लफ्रेंड को मिला ये हक
---विज्ञापन---
जब मैं रोता हूं, लोग हंसते…
इस सेशन में एक्टिंग स्किल्स पर बात करते हुए सलमान खान ने खुद का मजाक उड़ाते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि ऑडियंस तब हंसती है जब मैं स्क्रीन पर रोता हूं.' मजाक करते हुए सलमान ने आगे कहा कि वो कभी एक्टिंग करने की कोशिश नहीं करते हैं. अपनी बात को पूरा करते हुए सलमान ने कहा, 'एक्टिंग ने भी इस पीढ़ी को छोड़ दिया है. तो मुझे नहीं लगता कि मैं कोई बहुत ही कमाल का एक्टर हूं. आप मुझे कुछ भी करते हुए पकड़ सकते हैं, लेकिन आप मुझे एक्टिंग करते हुए नहीं पकड़ सकते, वो होती ही नहीं मुझसे. जैसा महसूस होता है, वैसे करता हूं. बस यही है.'
आलिया भट्ट, कमाल हैं…
इस दौरान सलमान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की भी तारीफ की. साथ ही आलिया को गोल्डन ग्लोब होराइजन अवॉर्ड मिलने पर बधाई भी दी. उन्होंने आगे कहा, 'आलिया भट्ट, कमाल हैं! मुझे लगता है कि यह सिर्फ सऊदी अरब ही कर सकता था. यह अमेजिंग है. वे बहुत तेजी से तरक्की कर रही हैं. यह अच्छी बात है. मुझे अच्छा लगता है कि वो अपने टैलेंट और हमारी संस्कृति को एक साथ ला रही हैं.'