Salman Khan Movie: अपनी नई फिल्म धुरंधर से अक्षय खन्ना हर तरफ छाए हुए हैं. इसी बीच सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान की भी खूब चर्चा हो रही है. रियलिटी शो बिग बॉस 19 के दौरान खबरें आई थीं कि सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं अब बताया जा रहा है कि अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' के साथ सलमान खान जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाले हैं. ऐसे में इस फिल्म से जुड़े हर एक अपडेट को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
बता दें कि सलमान खान की इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फिलहाल एडिटिंग का काम फाइनल स्टेज में बताया जा रहा है. इसी बीच खबर आ रही है कि जल्द ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि सलमान खान की ये फिल्म बहुत ही दमदार और खास होने वाली है.
---विज्ञापन---
खास दिन पर रिलीज हो सकता है फिल्म का टीजर
बता दें कि 27 दिसंबर को सलमान खान का जन्मदिन है. वो अब 60 साल के हो जाएंगे. ऐसे में माना जा रहा कि भाईजान के इस खास दिन को और खास बनाने के लिए मेकर्स ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज कर सकते हैं. हालांकि अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल खबर सामने नहीं आई है. फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान' के रिलीज के बारे में बात करें तो ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो सकती है. सलमान खान की फिल्में अक्सर ईद के मौके पर रिलीज की जाती है. लेकिन हाल ही में एक बातचीत के दौरान सलमान ने अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट बता दी. उन्होंने कहा, ‘ये फिल्म जनवरी में आएगी.' ऐसे में फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. साल 2025 में सलमान खान सिकंदर नाम की फिल्म में लीड हीरो के रूप में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी.
---विज्ञापन---
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की कहानी है. फिल में सलमान एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नजर आने वाले हैं. इसमें एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह भी शामिल हैं.