7 बार जिस फिल्म को ठुकराया, उसी ने रातोंरात बनाया स्टार, फिर छोड़ दी एक्टिंग
Bhagyashree file photo
Bhagyashree Throwback: सलमान खान के साथ कई एक्ट्रेस का करियर बना है, लेकिन आज हम उनकी एक ऐसी हीरोइन के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसे एक फिल्म ने रातोंरात स्टार बनाया था। मगर इस एक्ट्रेस ने उस फिल्म के ऑफर को 7 बार ठुकराया था, लेकिन आखिरकार वो मान गईं। हम 'सुमन' के नाम लोगों के दिलों में छाने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री की बात कर रहे हैं, जो आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों के दिलों को घायल करती हैं। भाग्यश्री की जब भी बात होती है, तो उनकी डेब्यू फिल्म 'मैंने प्यार किया' का नाम लोगों की जुबान पर सबसे पहले आता है। मगर इस फिल्म को साइन करने के पीछे भी काफी दिलचस्प कहानी है, जो शायद ही एक्ट्रेस के फैंस जानते हैं। तो चलिए आज हम आपको उस रोचक कहानी के बारे में बताते हैं।
यह भी पढ़ें: Karanveer Mehra की जीत के 5 कारण, जिन्होंने दिलाई Bigg Boss 18 की ट्रॉफी
7 बार ठुकराई डेब्यू फिल्म (Bhagyashree Throwback)
बॉलीवुड एक्ट्रेस भागयश्री (Bhagyashree) की आज से 36 साल पहले पहली फिल्म ‘मैने प्यार किया’ आई थी, जिसे लोगों ने बेहद पसंद किया था। भाग्यश्री के साथ इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे और दोनों की केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। रातोंरात भाग्यश्री और सलमान को इस मूवी ने स्टार बना दिया था। मगर भाग्यश्री ने इस फिल्म के ऑफर को ठुकराया था और एक नहीं बल्कि उन्होंने डायरेक्टर सूरज बड़जात्या को 7 बार इस फिल्म के लिए मना किया था।
क्यों फिल्म नहीं करना चाहती थीं भाग्यश्री
दरअसल, भाग्यश्री एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं, इसलिए वो बार-बार इस फिल्म के ऑफर को ठुकरा रही थीं। भाग्यश्री एक रईस परिवार से थीं और वो हीरोइन बनने की बजाय विदेश में जाकर पढ़ाई करना चाहती थीं। एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी पहली फिल्म को बार-बार रिजेक्ट करने की वजह का खुलासा किया था। भाग्यश्री विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहती थीं और उनके पिता चाहते थे कि वो भारत में ही अपनी आगे की पढ़ाई करें। इस दौरान ही सूरज को उनका मासूम चेहरा इस कदर पसंद आया था कि वो उनको अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे। ऐसे में पहली बार जब उन्होंने भाग्यश्री को अपनी फिल्म की स्टोरी सुनाई थी, तो उन्होंने बहाना बनाकर उनको टाल दिया था।
सूरज बड़जात्या ने नहीं मानी हार (Bhagyashree Throwback)
भाग्यश्री के मना करने बावजूद सूरज ने हार नहीं मानी और वो अपनी कहानी में बदलाव के साथ दोबारा उनके पास पहुंच गए। लेकिन फिर से भाग्यश्री ने उनको नया बहाना बताकर मूवी करने से इनकार कर दिया। ना करने का सिलसिला पूरे 7 बार चला, एक्ट्रेस न बनने की जिद्द की वजह से वो हार बार फिल्म रिजेक्ट कर देतीं। मगर आठवीं बार जब सूरज उनके पास पहुंचे, तो वो उनको मना नहीं कर पाईं। इस तरह ‘मैने प्यार किया’ में भाग्यश्री की कास्टिंग हुई। आखिरकार सूरज को अपनी फिल्म की 'सुमन' मिल गई। सूरज, भाग्यश्री और सलमान तीनों की यह डेब्यू फिल्म थी, जो आज भी लोगों की फेवरेट फिल्मों में शुमार है। फिल्म सुपरहिट साबित हुई, लेकिन इसके बाद भाग्यश्री ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। लंबे ब्रेक के बाद भाग्यश्री ने फिल्मी दुनिया में वापसी की, मगर उनको वो स्टारडम दोबारा हासिल नहीं हुआ, जो उनको पहली फिल्म से मिला था।
यह भी पढ़ें: Vivian Dsena हारे Bigg Boss 18, ट्रॉफी से चूकने के 5 बड़े कारण
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.