Battle Of Galwan: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' को लेकर सुर्खियों में हैं. सलमान खान इन दिनों अपनी इस अपकमिंग फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस बीच अब इंटरनेट पर सलमान खान और चित्रांगदा सिंह का एक फोटो वायरल हो रहा है. इस फोटो में सलमान का लुक भी सामने आया है. आइए जानते हैं कि भाईजान का कैसा लुक नजर आ रहा है.
सलमान खान और चित्रांगदा सिंह
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सलमान खान का जो फोटो वायरल हो रहा है, उसे एक यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. इस फोटो में सलमान खान और चित्रांगदा सिंह नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे फोटो में सलमान और चित्रांगदा दोनों ही भारतीय सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं. दोनों के इस लुक को बेहद पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: ‘मेरी किकी दुल्हन…’, शादी के बाद कार्तिक आर्यन को आई बहन की याद, बोले-छोटी बच्ची थी
लद्दाख में फिल्म की शूटिंग
इस तस्वीर में सलमान खान और चित्रांगदा दोनों ही स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं. हर किसी ने दोनों के इस लुक पर जमकर प्यार लुटाया है. अब ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौरतलब है कि लद्दाख में फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद फिल्म की टीम ने मुंबई में भी अपना एक शेड्यूल पूरा कर लिया है.
‘बैटल ऑफ गलवान’ की कहानी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने लद्दाख में अपना शेड्यूल पूरा कर लिया है. अब फिल्म पोस्ट प्रोडक्शन में जा चुकी है. वहीं, अगर फिल्म की बात करें तो ये फिल्म 'इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3' उपन्यास पर आधारित है. बता दें कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ साल 2020 में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की घटना को दिखाएगी.
फिल्म की कास्ट
इस फिल्म में सलमान खान एक आर्मी अफसर के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में सलमान खान और चित्रांगदा सिंह के अलावा जेन शॉ, हीरा सोहल, अभिलाष चौधरी, विपिन भारद्वाज और अंकुर भाटिया भी बेहद अहम किरदार में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा अगर फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो अभी इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.