TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘हम बहुत अच्छे दोस्त हैं…’, Salman Khan ने Arijit Singh को किया माफ? नेशनल टीवी पर दबंगई छोड़ दिखाई दरयादिली

Bigg Boss 19: सलमान खान और अरिजीत सिंह की सालों से चली आ रही दुश्मनी पर अब ताजा अपडेट मिला है. 'बिग बॉस 19' होस्ट करते हुए सलमान खान ने खुद ही अरिजीत सिंह संग उनके कड़वे रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है. साथ ही दबंग खान ने नेशनल टीवी पर अपनी गलती मानकर फैंस को भी चौका दिया है.

टकरार के बाद सलमान और अरिजीत बने दोस्त. (Photo Credit- Social Media)

Bigg Boss 19: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में वीकेंड का वार काफी धमाकेदार रहा है. शो के होस्ट ने एक ही एपिसोड में कई कंट्रोवर्सी पर रिएक्शन दे दिए और अपने खिलाफ दिए गए बयानों पर पलटवार भी कर दिए. सलमान खान ने सिर्फ 'दबंग' के डायरेक्टर अभिनव कश्यप को नेशनल टीवी पर नहीं सुनाया, बल्कि 'मद्रासी' फिल्म को भी खड़े-खड़े ट्रोल कर दिया. स्टैंड अप कॉमेडियन रवि गुप्ता के सामने सलमान के इमोशंस खुलकर बाहर आ गए. उन्होंने ना सिर्फ गुस्सा, बल्कि प्यार भी खुलकर जताया है. कॉमेडियन ने जब अरिजीत सिंह का जिक्र छेड़ा तो सलमान खान का रिएक्शन पूरे देश को चौका गया.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली तो कभी शुभमन गिल की वजह से चर्चा में रही 31.5 मिलियन वाली ये हसीना, 24 की उम्र में खड़ी की करोड़ों की नेट वर्थ

सलमान और अरिजीत की दुश्मनी है सालों पुरानी

सलमान और अरिजीत की कंट्रोवर्सी के बारे में अब सभी जानते हैं. करीब 11 साल पहले सलमान खान और अरिजीत के बीच एक गाने को लेकर विवाद हुआ था. सलमान खान को लगा था कि अरिजीत एटीट्यूड दिखा रहे हैं और उनकी फिल्म के लिए गाना नहीं दे रहे. हालांकि, अरिजीत का कहना था कि सलमान खान की टीम की तरफ से कोई कन्फ्यूजन हुई है. इसके अलावा साल 2014 के एक अवॉर्ड शो में भी इन दोनों के बीच तनातनी देखने को मिली थी. दोनों ने एक-दूसरे को सरेआम ताने मारे थे और तब पूरी दुनिया को इनकी लड़ाई की खबर मिल गई थी. इसके बाद सलमान ने अरिजीत के साथ काम करने से इंकार कर दिया और यहां तक कि अपनी फिल्म से उनका गाना भी हटवा दिया था.

यह भी पढ़ें: सी फेसिंग घर, शानदार कार कलेक्शन; लाखों का ब्रांड प्रमोशन… छोटी-मोटी नहीं है पूजा हेगड़े की नेट वर्थ

कॉमेडियन ने सलमान के सामने लिया अरिजीत का नाम

अरिजीत ने कई मौकों पर सलमान खान से माफी भी मांगी. हालांकि, दबंग खान का दिल उनके लिए नहीं पसीजा, लेकिन अब उन दोनों के बीच का झगड़ा खत्म हो गया है. आपको बता दें, कॉमेडियन रवि गुप्ता ने मजाक में स्टेज पर सलमान खान से कहा कि वो उनके सामने आने से थोड़ा घबरा रहे थे क्योंकि उनकी शक्ल थोड़ी अरिजीत सिंह से मिलती है. ये सुनते ही पहले तो सलमान खान जोर-जोर से हंसे और फिर उन्होंने फैंस को सच्चाई बताई. अरिजीत का नाम सुनने के बाद पहली बार सलमान गुस्सा नहीं हुए, बल्कि उन्होंने सिंगर को अपना बहुत अच्छा दोस्त बताया है.

सलमान ने नेशनल टीवी पर मानी अपनी गलती

सलमान खान ने कहा, 'अरिजीत और मैं हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. वो मिसअंडरस्टैंडिंग थी और मिसअंडरस्टैंडिंग मेरी साइड से हुई थी. उसके बाद उसने गाने भी किए हैं मेरे लिए. 'टाइगर' में किया उसने, अभी 'गलवान' में कर रहा है.' अब दबंग खान ने अपने और अरिजीत के फैंस को क्लियर कर दिया है कि दोनों के बीच की सभी गलतफहमियां दूर हो चुकी हैं और दुश्मनी के बाद ये दोनों दोस्त बन गए हैं. अब अरिजीत और सलमान खान की दोस्ती के बारे में जानकर फैंस भी शॉक्ड हो गए हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.