महज 25 लाख बजट, 48 गुना की कमाई, फिल्म से चमकी हीरो की किस्मत, आज गुमनाम है हीरोइन
सलमान खान की हिट फिल्म
Bollywood Superhit Film: बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों की कमाई से उसके हिट और फ्लॉप होने का दावा किया जाता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्में, 100, 300 और 500 करोड़ का कलेक्शन आराम से पार कर लेती है, वहां आज हम आपको 90 के दशक की एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने उस समय में बजट से 48 गुना ज्यादा कमाई की थे। फिल्म का हीरो आज बॉलीवुड पर राज करता है, मगर हीरोइन कुछ समय बाद ही इंडस्ट्री छोड़ गई थी। यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें दो परिवारों की आपसी दुश्मनी के बीच हीरो और हीरोइन इससे अनजान एक-दूसरे से प्यार कर लेते हैं। फिल्म की कहानी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef का विनर बना ये कंटेस्टेंट? इन टॉप 4 सेलिब्रेटी कुक को छोड़ा पीछे!
1991 में आई थी फिल्म (Bollywood Superhit Film)
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो साल 1991 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसमें सुपरस्टार सलमान खान बतौर हीरो नजर आए थे। सलमान खान की इस फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि गाने भी हिट हुए थे। फिल्म में सलमान खान के अलावा एक्ट्रेस चांदनी लीड रोल में थी। यह चांदनी की पहली फिल्म थी, उनके अलावा प्राण, कंचन, नीत इस्सर, पंकज धीर और डैनी डेन्जोंगपा जैसे स्टार्स अहम रोल में थे। हर किसी ने अपनी दमदार एक्टिंग से इस फिल्म को हिट बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।
बजट से 48 गुना की कमाई
महज 25 लाख के बजट में सलमान खान की फिल्म 'सनम बेवफा' को मेकर्स ने बनाया था। जी हां, हम सलमान और चांदनी स्टारर 'सनम बेवफा' की बात कर रहे हैं, जिसने 90 के दौर में भी बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश करवाई थी। इस फिल्म ने पूरे 12 करोड़ की जबरदस्त कमाई थी। जहां आज सलमान खान इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं, वहीं चांदनी को कुछ खास पॉपुलैरिटी नहीं मिली। कुछ फिल्में करने के बाद चांदनी इंडस्ट्री छोड़ गई थीं। आज चांदनी गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं।
https://www.instagram.com/bollywoodmemories0/p/C19Zh3XLDLH/
कहानी और गाने भी हुई हिट
यह दो परिवारों की कहानी थी, जिनके बीच काफी दुश्मनी थी। दोनों परिवार एक-दूसरे से कोई रिश्ता तक नहीं रखना चाहते थे। मगर इस दुश्मनी के बीच हीरो और हीरोइन जंगल में मिलते हैं और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और फिर असली जंग शुरू होती है। हालांकि बेटे की जिद्द के आगे परिवार हार मान जाता है और इन दोनों की शादी करवा देता है, मगर उसके बाद स्टोरी में बड़ा ट्विस्ट आता है। 'सनम बेवफा' की कहानी ही नहीं बल्कि इस गाने भी सुपरहिट हुई थे।
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 15 के लिए 2 नए स्टार्स को किया अप्रोच, 1 तो रह चुकी इमरान हाशमी की हीरोइन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.