Sanam Teri Kasam के बाद इस फिल्म को री-रिलीज करने की डिमांड, सलमान-आमिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगे धूम
Andaz Apna Apna Re-Release
Andaz Apna Apna Re-Release: बॉलीवुड की फिल्म सनम तेरी कसम री-रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। इसने 9 साल बाद तो इतिहास रच दिया। साल 2016 की लाइफटाइम कमाई तो इसने दो दिनों में ही कमा ली थी। अब अपने बजट को पार कपने के पास पहुंच गई है। री-रिलीज के बाद फिल्म का क्रेज देखने के बाद आमिर और सलमान खान के फैंस भी उनकी फिल्में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं।
सलमान और आमिर की कौन सी फिल्म की री-रिलीज की डिमांड?
बता दें कि खान स्टार्स की फिल्म अंदाज अपना अपना एक बार फिर सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है। अब 31 साल बाद इसे अप्रैल 2025 में दोबारा सिनेमाघरों में लाया जा रहा है। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। री-रिलीज के लिए फिल्म को पूरी तरह से रिस्टोर और रीमास्टर किया गया है। इसे अब 4K क्वालिटी और डॉल्बी 5.1 साउंड में अपग्रेड किया गया है। इन अपग्रेड के साथ दर्शकों को बेहतर अनुभव मिल पाएगा। मेकर्स ने बताया कि सिनेपोलिस इस फिल्म को पूरे भारत में रिलीज करेगा।
राजकुमार संतोषी ने जताई खुशी
फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी की फिल्म री-रिलीज के मौके पर कहा, "यह फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे खुशी है कि ‘अंदाज अपना अपना’ एक बार फिर अप्रैल में थिएटर में रिलीज हो रही है।" सलमान खान के साथ इस फिल्म के कास्ट के फैंस रिलीज के इंतजार में लगे हुए हैं।
सलमान खान के फैंस ने 'तेरे नाम' की री-रिलीज की मांग की
एक तरफ अंदाज अपना अपना की री-रिलीज को लेकर फैंस में क्रेज बना हुआ है। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के फैंस ने उनकी सुपरहिट फिल्म तेरे नाम को भी दोबारा थिएटर में लाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा लगातार तेरे नाम की री-रिलीज की मांग की जा रही है। एक यूजर ने लिखा, "एक बार ‘तेरे नाम’ थिएटर में आ जाए, तो हाउसफुल हो जाएगा।" वहीं, दूसरे फैन ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "अगर ‘तेरे नाम’ दोबारा रिलीज हुई, तो थिएटर में दंगे हो जाएंगे!"
यह भी पढे़ं: ‘मैं कीचड़ में पत्थर नहीं मारता…’ Ameesha Patel पर ‘गदर’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा की तीखी टिप्पणी
फिल्म के आइकॉनिक डायलॉग्स
फिल्म 'अंदाज अपना अपना' के आइकॉनिक डायलॉग्स आज भी हिट माने जाते हैं। इसके साथ ही इसकी कॉमिक टाइमिंग भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। इसके कई डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं, जैसे "मैं तो कहता हूं आप पुरुष ही नहीं, महापुरुष हैं।" "ये तेजा तेजा क्या है? ये तेजा तेजा!" "क्राइम मास्टर गोगो नाम है मेरा, आंखें निकालकर गोटियां खेलता हूं मैं!"
नई पीढ़ी पर कितना असर करेगी फिल्म?
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' ने बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट रही थी। लेकिन समय के साथ इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिल गया। अब देखना दिलचस्प होगा कि नई पीढ़ी इस फिल्म को कितना पसंद करती है। फैंस अप्रैल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब वे बड़े पर्दे पर फिर से आमिर-सलमान की कॉमिक केमिस्ट्री और क्राइम मास्टर गोगो के अनोखे अंदाज का मजा ले सकेंगे।
यह भी पढे़ं: ऐश्वर्या राय दूसरे नंबर पर तो पहले स्थान पर कौन? जानें लिस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.