3 शादियां और 2 बार तलाक, पहली बॉलीवुड फिल्म सुपरहिट, जानें कौन हैं ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस?
Pakistani Actress
Pakistani Actress: बॉलीवुड में कई स्टार्स हैं जो अपने करियर की शुरुआत में काफी स्ट्रगल करते हैं। तो कुछ स्टार्स को बड़े ही आसानी से सफलता मिल जाती है। कई स्टार्स फ्लॉप साबित होकर गुमनामी के अंधेरे में खो जाते हैं तो कई अपनी पहली फिल्म से ही फैंस के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं। कुछ ऐसा ही 80 के दशक की फेमस खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर सलमा आगा के साथ रहा। साल 1982 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘निकाह’ से सलमा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। हालांकि उनकी निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही है। आइए जानते हैं उनकी कहानी।
फिल्म 'निकाह' से मिली पहचान
सलमा आगा का जन्म पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने 1982 में आई फिल्म 'निकाह' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके एक्टिंग और आवाज ने सभी का दिल जीत लिया। फिल्म में गाए उनके गाने 'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए' ने उन्हें गायिका के तौर पर भी खूब पहचान दिलाई। यह गाना आज भी लोगों के दिलों में बसता है।
तीन शादियां, दो तलाक
सलमा आगा की निजी जिंदगी में प्यार और रिश्तों का सफर काफी पेचीदा रहा। उन्होंने तीन बार शादी की, लेकिन इनमें से दो रिश्ते तलाक तक पहुंच गए। उनकी पहली शादी जावेद से हुई, जो ज्यादा समय तक नहीं चली। इसके बाद उन्होंने मनोज कुमार पटेल से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं टिक पाया। आखिरकार उन्होंने रेहमान शाह से शादी की और अब इसी रिश्ते में हैं।
यह भी पढ़ें: मां बनने के बाद पहली बार दिखीं Deepika Padukone, दिलजीत के कॉन्सर्ट में मस्त होकर झूमी एक्ट्रेस
बॉलीवुड में सफर छोटा लेकिन यादगार
सलमा आगा ने बॉलीवुड में ज्यादा फिल्में नहीं की, लेकिन उनके काम को आज भी याद किया जाता है। उनकी गिनती उन कलाकारों में होती है, जिन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही अमिट छाप छोड़ी। फिल्म ‘निकाह’ के बाद सलमा की ‘कसम पैदा करने वाले की’, ’डिस्को डांसर’ भी सुपरहिट साबित हुई। एक्ट्रेस का फिल्मी करियर नीचे की ओर गिरता चला गया। सलमा आगा को फिर 'वन फिल्म वंडर' कहा जाने लगा। एक्ट्रेस की 'ऊंचे लोग', 'जंगल की बेटी' जैसी फिल्में डिजास्टर साबित हुईं
बेटी भी है बॉलीवुड का हिस्सा
सलमा आगा की बेटी साशा आगा ने भी बॉलीवुड में कदम रखा और फिल्म 'औरंगजेब' में नजर आईं। साशा ने अपनी मां की तरह ही एक्टिंग और गाने में हाथ आजमाया।
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: राही को माफ कर देगी अनुपमा, राधा का पापा पैसों से करेगा उसका सौदा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.