Sally Kirkland: हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां फिल्म ‘Anna’ की फेमस एक्ट्रेस सैली किर्कलैंड (Sally Kirkland) का निधन हो गया है. ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्ट्रेस सैली किर्कलैंड ने 84 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके ही रिप्रेजेंटेटिव ने दी है. उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में मंगलवार सुबह सैली किर्कलैंड का निधन हुआ है. मालूम हो कि एक्ट्रेस काफी टाइम से डिमेंशिया से जूझ रही थी.
अक्टूबर में हुआ था हादसा
GoFundMe पेज के अनुसार, सैली किर्कलैंड पिछले महीने अक्टूबर में गिर गई थीं, जिसकी वजह से उनकी पसलियों और पैर में चोट लग गई. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पिछले हफ्ते हॉस्पिस केयर में रखा गया था. उनको एक हड्डी का इंफेक्शन हो गया था, जो ब्लड फ्लो में फैल गया था. इसके अलावा एक्ट्रेस को काफी टाइम से डिमेंशिया की भी परेशानी थी.
So sad to hear of the passing of sweet Sally Kirkland. We worked together on her last, and one of her favorite films “Sallywood” where she gave a bravura performance as herself. She was funny, feisty, vulnerable and self deprecating.
— Jennifer Tilly (@JenniferTilly) November 11, 2025
She never wanted anyone to say she was gone.… pic.twitter.com/qf5MJkhwKi
सैली किर्कलैंड के निधन की पुष्टि
वैरायटी के अनुसार, सैली किर्कलैंड के रिप्रेजेंटेटिव ने उनके निधन की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कैलिफोर्निया के पाम स्प्रिंग्स में मंगलवार की सुबह सैली किर्कलैंड का निधन हुआ. मालूम हो कि सैली किर्कलैंड को 1987 में आई फिल्म ‘अन्ना’ में अपने किरदार अन्ना के लिए पहचाना जाता है. 84 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली सैली किर्कलैंड ने अपने 6 दशक के करियर में 250 से अधिक फिल्म और टीवी प्रोग्राम में काम किया है.
यह भी पढ़ें: Haq की कमाई में 5वें दिन हुई बढ़ोतरी, जानें कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर The Girlfriend का हाल
को-एक्टर ने जताया दुख
अमेरिकन कॉमेडियन एक्ट्रेस जेनिफर टिली ने सैली किर्कलैंड के निधन पर शोक जताते हुए X पर एक फोटो के साथ पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘प्यारी सैली किर्कलैंड के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. हमने उनकी आखिरी और उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक ‘सैलीवुड’ में साथ काम किया था, जहां उन्होंने शानदार काम किया था. वह मजेदार और जिंदादिल औरत थीं. वह कभी नहीं चाहती थीं कि कोई कहे कि वह चली गईं. “यह मत कहो कि सैली मर गई, बल्कि यह कहो कि सैली आत्माओं की दुनिया में चली गई.’