Box Office Collection: ‘Saiyaara’ ने पहले ही दिन मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर धीमी चाल से शुरू हुई ‘Tanvi The Great’
Photo Credit- Social Media
फिल्म 'सैयारा' ने अपने पहले ही दिन धमाकेदार शुरुआत की है। भारत भर के सिनेमाघरों में इस फिल्म ने पहले ही दिन अच्छी कमाई की है, जिससे यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। इस फिल्म का मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है, और इसके रिलीज से पहले ही इसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा गया था।
वहीं फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही। अनुपम खेर ने करीब 20 साल बाद इस फिल्म का निर्देशन किया है। 'तन्वी द ग्रेट' एक ऐसी फिल्म है जिसमें अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने पहली बार बॉलीवुड में काम किया है। ये फिल्म ऑटिज़्म और भारतीय सेना से जुड़ी एक कहानी पर आधारित है।
'सैयारा' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk के रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैयारा ने पहले दिन ₹19.6 करोड़ की कमाई की। यह आंकड़ा और भी खास है क्योंकि फिल्म में कोई बड़ा सितारा नहीं है। अगर तुलना करें, तो आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने पहले दिन10.7 करोड़ कमाए थे और अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स', जो छुट्टी के दिन रिलीज हुई थी, उसने पहले दिन 12.25 करोड़ कमाए थे।
शुक्रवार को सैयारा की हिंदी ऑक्यूपेंसी करीब 44.33% रही। इसने डेब्यूटेंट्स की फिल्मों के पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 'धड़क' के नाम था, जिसमें जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर ने डेब्यू किया था और जिसने पहले दिन 8.76 करोड़ की कमाई की थी।
'तन्वी द ग्रेट' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 40 लाख की कमाई की। शुक्रवार को इस फिल्म की हिंदी भाषा में थिएटर में दर्शकों की उपस्थिति लगभग 14.41% रही, जो काफी कम मानी जाती है। इस फिल्म में अनुपम खेर, नासिर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, करण टैकर, और ब्रिटिश एक्टर इयान ग्लेन जैसे कलाकार भी नजर आते हैं। हालांकि फिल्म ने भारत में कम कमाई की है, लेकिन कान्स, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन और लंदन जैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में इसे काफी सराहना मिली है।
ये भी पढ़ें- सिनेमाघरों में फिर से दस्तक देगी ‘Raanjhanaa’, इस तारीख को री-रिलीज होगी फिल्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.