TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Saiyaara के दीवानों को Netflix पर देखनी चाहिए ये रोमांटिक फिल्में, दोगुना आएगा मजा

Netflix Romantic Movies: 'सैयारा' जैसी ही लव स्टोरी अगर आप ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो नेटफ्लिक्स पर कुछ मूवीज हैं जिनमें आपको ऐसी ही दिल छू जाने वालीं स्टोरी दिखाई देंगी। चलिए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी मूवीज शामिल हैं?

Photo Credit- Instagram
Netflix Romantic Movies: अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' ने कमाई के मामले में बड़ी-बड़ी मूवीज को भी पीछे छोड़ दिया है। वहीं 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद ये मूवी विक्की कौशल की 'छावा' के बाद साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ऑडियंस को मूवी की कहानी काफी पसंद आ रही है। अगर आप भी इस मूवी की तरह ही लव स्टोरी देखने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए नेटफ्लिक्स पर कुछ ऐसी ही फिल्में लेकर आए हैं जिनकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी। आइए जानते हैं लिस्ट में किस-किस मूवी का नाम शामिल है? यह भी पढ़ें: Saiyaara के आगे फीकी पड़ी पवन कल्याण की Hari Hara Veera Mallu, जानें कितनी की कमाई?

Laila Majnu

तृप्ति डिमरी और अविनाश तिवारी की ये मूवी साल 2018 में रिलीज हुई थी। वहीं पिछले साल अगस्त में इस मूवी को थिएटर में वापस से रिलीज किया गया था। इस मूवी की कहानी आपके दिल को छू लेगी। वहीं मूवी में 'सैयारा' की कहानी जैसी ही लव स्टोरी देखने को मिलेगी। इस मूवी को साजिद अली ने डायरेक्ट किया है।

Notebook

साल 2019 में आई जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल की ये मूवी भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इसकी लव स्टोरी भी काफी बेहतरीन है। वहीं इस मूवी को नितिन कक्कड़ ने डायरेक्ट किया है। ये अपने पार्टनर के साथ देखने के लिए बेस्ट मूवी है।

Life in a Metro

अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी इस मूवी में अलग-अलग लव स्टोरी देखने को मिलेंगी। इसकी कास्ट की बात करें तो इरफान खान, के के मेनन, शाइनी आहूजा, कोंकणा सेन शर्मा, शिल्पा शेट्टी, कंगना रनौत, शरमन जोशी, नफीसा अली और धर्मेंद्र लीड रोल में हैं।

Qarib Qarib Single

इरफान खान और पार्वती थिरुवोथु स्टारर ये मूवी तनुजा चंद्रा ने डायरेक्ट किया है। ये लव स्टोरी भी आपके दिल में बस जाएगी। इस मूवी को तनुजा चंद्रा ने डायरेक्ट किया है। वहीं मूवी के गाने भी बेहद प्यारे हैं। मूवी में इरफान और पार्वती के साथ-साथ नेहा धूपिया का भी कैमियो हैं।

Love Aaj Kal

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की ये रोमांटिक मूवी की कहानी भी काफी इमोशनल है। इसे इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है। साल 2020 में आई इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर अपने पार्टनर के साथ बैठकर देख सकते हैं। मूवी में सारा और कार्तिक के साथ रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा भी लीड रोल में हैं। यह भी पढ़ें: Saiyaara ने छठे दिन भी किया कमाल, बॉक्स ऑफिस पर हो रही जबरदस्त कमाई; जानें अब तक का कलेक्शन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.