Saif Ali Khan को ऑटो में अस्पताल लेकर क्यों गए बेटे Ibrahim? पुलिस ने बताया सच
SAIF ALI KHAN Ibrahim ali khan file photo
Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला के बाद से उनके फैंस काफी परेशान हैं। सैफ अली खान के अचानक आज सुबह हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर से हर कोई शॉक्ड रह गया था। सैफ पर चाकू से हमला किया था, जिसके बाद उनको तुरंत मुंबई के जाने-माने अस्पताल लीलावती में एडमिट कराया गया। सैफ को काफी गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उनकी सर्जरी करनी पड़ी है। सैफ और करीना के घर पर एक संदिग्ध शख्स ने चोरी के इरादे से एंट्री ली थी, जिसके बाद पकड़े जाने पर उसने सैफ पर चाकू से हमला किया। चलिए बताते हैं कि हमले के बाद सैफ को हॉस्पिटल ले जाने वाला शख्स कौन था।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan के संदिग्ध हमलावर की पहली तस्वीर आई सामने, CCTV कैमरे में हुआ कैद
सैफ को ऑटो में ले जाया गया अस्पताल
सैफ अली खान पर हमला करने के बाद पुलिस इस मामले का जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल आरोपी की पहली फोटो सामने आई है, जिसमें वो सीढ़ियों से उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं। सैफ पर हमले के बाद काफी सारी चीजें रिवील हो गई हैं और यह बात भी सामने आई है कि एक्टर को कार की बजाय ऑटो में अस्पताल ले जाया गया था।
सैफ को कौन लेकर गया अस्पताल?
लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया है कि सैफ पर आरोपी ने 6 बार चाकू से वार किया था, जिसमें से उनके 2 घाव काफी गहरे थे। इस हमले के बाद सैफ के बेटे इब्राहिम उनको खून से लथपथ हालत में हॉस्पिटल लेकर गए थे। लग्जरी कार की बजाय सैफ को उनके बड़े बेटे इब्राहिम ऑटो में लीलावती हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां फिलहाल उनकी सर्जरी हो गई है और उनको डॉक्टरों ने आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है।
क्यों लग्जरी कार में नहीं लेकर गए इब्राहिम?
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इब्राहिम अपने पिता को कार की बजाय ऑटो से लेकर क्यों पहुंचे थे, उसके पीछे की वजह रिवील की है। मुंबई पुलिस ने बताया कि सैफ और अमृता के बेटे इब्राहिम रात के करीब 3.30 बजे उन्हें लीलावती अस्पताल लेकर पहुंचे थे, उनको ऑटो से इसलिए जाना पड़ा क्योंकि रात के समय कोई ड्राइवर घर पर मौजूद नहीं था।
यह भी पढ़ें: Love Island फेम एक्टर Paul Danan का निधन, 46 साल की उम्र में तोड़ा दम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.