Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

करोड़ों की नेटवर्थ के बाद भी बेहद सिंपल लाइफ जीता है ये एक्टर, पत्नी, मां और बेटी सब फिल्मों में..

Saif Ali Khan Net Worth: बॉलीवुड में शाही एक्टर से जाना जानें वाले स्टार की करोड़ों में नेटवर्थ है। उन्होंने हिट और फ्लॉप दोनों तरह की फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं। फिर भी वह बेहद सिंपल लाइफ जीते हैं। अपने पहचाना हम किसके बारे में बात कर रहे हैं?

Saif Ali Khan Net Worth
Saif Ali Khan Net Worth: बॉलीवुड में ऐसे कई ऐसे बड़े स्टार्स हैं जो हिट फिल्में देने के बाद और अपनी लाइफ में सफल होने के बाद काफी अहंकारी हो जाते हैं। लोग आम लोगों से दूरी बना लेते हैं और बात करने में कतराते हैं। हालांकि, कुछ कलाकार ऐसे भी होते हैं जो अपनी प्रसिद्धि, धन और शाही विरासत के बावजूद ह्यूमिली के साथ रहते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण हैं पटौदी राजघराने से ताल्लुक रखने वाले फेमस एक्टर सैफ अली खान हैं। आइए जानते हैं इनकी नेटवर्थ और लाइफस्टाइल के बारे में...

सादगी पसंद हैं यह बॉलीवुड स्टार

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अली खान अपनी शानदार एक्टिंग और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस हैं। हालांकि, करोड़ों की संपत्ति के बावजूद वह बेहद सिंपल और डाउन-टू-अर्थ वाली लाइफ जीते हैं। हाल ही में उन पर हुए जानलेवा हमले के बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके बावजूद वह अपनी सिंपल लाइफ में कोई बदलाव नहीं लाए हैं। अभी भी जब वह किसी पब्लिक प्लेस पर नजर आते हैं तो अपने फैंस और आम जनता से बेहद विनम्र स्वभाव के साथ पेश आते हैं। फिर चाहे वह हमले के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद हो या फिर बच्चों के साथ आउटिंग हो।

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं सैफ अली खान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ अली खान की कुल नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये है। वह बॉलीवुड फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और अपने बाकी के बिजनेस वेंचर्स से करोड़ों रुपये कमाते हैं। उनकी पत्नी करीना कपूर खान की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी भी 485 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है। इतनी नेटवर्थ होने के बावजूद बॉलीवुड के इस कपल की जोड़ी बेहद साधारण जीवन जीने में विश्वास रखती है।

पटौदी पैलेस के असली वारिस

सैफ अली खान हरियाणा के गुरुग्राम स्थित पटौदी पैलेस के मालिक हैं। उनके इस पैलेस की कीमत की बात करें तो करीब 800 करोड़ रुपये बताई जाती है। इसमें 150 कमरें हैं बता दें कि इसे 'इब्राहिम कोठी' के नाम से भी जाना जाता है। एक्टर की इतनी बड़ी संपत्ति उनके पूर्वजों की विरासत है, लेकिन इसके बावजूद सैफ दिखावे से दूर रहते हैं और एक सिंपल लाइफ जीने में विश्वास रखते हैं।

एक्टर के पास हैं शानदार गाड़ियां

सैफ के पास रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, ऑडी आर8, लैंड रोवर डिफेंडर, फोर्ड मस्टैंग जीटी और जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रेलहॉक जैसी कई हाई-एंड लग्जरी कारें हैं। लेकिन वह खुद को शोऑफ करने वालों में से नहीं मानते। अक्सर उन्हें बिना किसी तामझाम के सिंपल कारों में घूमते देखा जाता है। मुंबई के बांद्रा में भी एक्टर के पास दो आलीशान फ्लैट्स हैं। वह अपने बच्चों के साथ आउटिंग के दौरान साधारण कपड़ों में नजर आते हैं। यह भी पढे़ं:  Netflix के शो ‘Bloodhounds’ की एक्ट्रेस कौन? जिसकी छोटी उम्र में मौत

बेहद सिंपल लाइफ के लिए जाने जाते हैं एक्टर

भले ही सैफ अली खान एक शाही खानदान के स्टार हैं और उनके पास अरबों की नेटवर्थ है। लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ में काफी सादगी है पसंद करते हैं। महंगे ब्रांड्स और हाई-प्रोफाइल इवेंट्स से दूर, सैफ एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना और साधारण जिंदगी जीना पसंद करते हैं। यही वजह है कि करोड़ों की संपत्ति के बावजूद वह बॉलीवुड के सबसे सिंपल स्टार्स में से एक माने जाते हैं। यह भी पढे़ं: फेमस सिंगर Shakira अस्पताल में हुई भर्ती, अचानक तबीयत बिगड़ने ने कैंसल किया कॉन्सर्ट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.