TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Saif Ali Khan पर हमले के मामले में सीन रिक्रिएशन, आरोपी को घर ले जाकर पुलिस ने समझी पूरी घटना

Saif Ali Khan Attack: सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले के सीन को रीक्रिएट किया गया है। पुलिस, आरोपी शरीफुल को लेकर एक्टर के घर ले जा कर पूरी घटना को समझ रही है।

Saif Ali Khan Attack
Saif Ali Khan Attack: (Inderjeet Singh) बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शरीफुल इस्लाम के हमले की पूरी घटना को समझने के लिए मुंबई पुलिस ने देर रात सीन रिक्रिएशन किया। पुलिस यह जानना चाहती थी कि आरोपी कैसे घर में घुसा था। सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के बेडरूम तक कैसे पहुंचा और फिर वहां से कैसे फरार हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के संग एक्टर के घर में इस घटना को बारीकी से समझने की कोशिश की है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया है कि आरोपी बांग्लादेश से भारत किस रास्ते का इस्तेमाल किया। आइए जानते हैं कि क्या जानकारी सामने आई है?

आरोपी की हेल्प से रीक्रिएट किया गया सैफ अली खान हमले का सीन

मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को रात 1:15 बजे लॉकअप से निकालवाकर बांद्रा स्टेशन ले गए। वहां पुलिस ने यह जानने की कोशिश की कि आरोपी मुंबई में कब, कहां और कैसे आया था। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर सैफ अली खान के घर गई, जहां उसने पूरी घटना को रीक्रिएट किया। जांच से यही पता लगाने की कोशिश की गई कि शहजाद एक्टर के घर में कैसे घुसा, किसी की उस पर नजर क्यों नहीं पड़ी, और वह सेफ्टी को चकमा देकर कहां से अंदर आ गया। पुलिस ने उससे उन जगहों के बारे में भी सवाल किए जहां-जहां वो इस हमले के बाद गया था।

जहांगीर के बेडरूम तक कैसे पहुंचा आरोपी?

सीन रिक्रिएशन के दौरान आरोपी से पूछा गया कि वह सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे तक कैसे पहुंचा, उसने वहां क्या किया, और उसके इरादे क्या थे। पुलिस ने पूरे घर के अंदर जाकर उसके द्वारा बनाई गई साजिश को समझने की कोशिश की। पुलिस ने यह भी जानने की कोशिश की कि आरोपी ने घर से भागने के लिए कौन सा रास्ता अपनाया, उसे किसी ने देखा या नहीं, और उसने बचने के लिए क्या चालाकियों का इस्तेमाल किया। इस सीन के रिक्रिएशन से पुलिस को पूरी घटना को समझने और मामले को मजबूत करने में मदद मिलेगी। पुलिस अब आरोपी के इरादों, हमले के मकसद और सुरक्षा चूक की जांच में जुटी है। यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan  की प्रॉपर्टी डील में 52 करोड़ मुनाफा, 31 करोड़ का अपार्टमेंट 83 में बेचा

बांग्लादेश से भारत कैसे आया आरोपी?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सैफ अली खान पर हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मेघालय की डावकी नदी के रास्ते बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश किया था। कुछ समय तक वह पश्चिम बंगाल में रहा, जहां से उसने फर्जी आधार कार्ड बनवाया था, जिससे वह पहचान छिपाकर भारत में घूमता रहा। सैफ अली पर हुए हमले के मामले में आरोपी को पुलिस की चपेट में ले लिया गया है। यह भी पढ़ें: Box Office Collection: जानें Emergency और Azaad का 5वें दिन का कलेक्शन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.