Saif Ali Khan Attack Case का एक और संदिग्ध आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार, मुंबई लाएगी पुलिस
Saif Ali Khan Attack Case
Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले का एक और संदिग्ध आरोपी को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में RPF पोस्ट ने गिरफ्तार कर लिया है। संदिग्ध आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया, और इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दे दी गई है। संदिग्ध आरोपी को लेने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम रवाना हो चुकी है, जो रात 8 बजे तक दुर्ग पहुंच सकती है। इसके बाद संदिग्ध आरोपी को मुंबई पुलिस को हैंडओवर किया जाएगा। नीचे दी गई फोटोज Exclusive न्यूज24 के पास हैं।
40 से 50 लोगों से हो चुकी है पूछताछ
सैफ पर हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 35 टीमें बनाई हैं, जिनमें 15 मुंबई क्राइम ब्रांच और 20 लोकल पुलिस की हैं। अब तक 40-50 लोगों से पूछताछ हो चुकी है, जिनमें अधिकतर सैफ के परिचित हैं, साथ ही उनके स्टाफ के लोग भी शामिल हैं। पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर बयान दर्ज किए हैं और एक संदिग्ध आरोपी को पकड़कर बांद्रा थाने ले जाया गया है।
यह भी पढ़ें: Rinku Singh और प्रिया सरोज के रोके की सच्चाई क्या? जानें दोनों की नेटवर्थ
सर्जरी के बाद स्थिर है एक्टर की हेल्थ
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि साफ अली खान की हेल्थ अभी स्थिर है। उन्हें दो से तीन दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है। बता दें कि एक्टर पर हुए जानलेवा हमले में उनके हाथ, गले और पीठ में काफी गंभीर चोटें आईं थीं। इसके बाद उनकी इमरजेंसी में सर्जरी करनी पड़ी। उनकी रीढ़ की हड्डी में फंसे चाकू को भी निकाला दिया गया है।
यह भी पढ़ें: खून से लथपथ Saif Ali Khan संग अकेला था 8 साल का तैमूर? जानें खबर की सच्चाई
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.