Saif Ali Khan के हमलावर पर नया ट्विस्ट, आरोपी के पिता का दावा फिंगर प्रिंट ने झुठलाया
Saif Ali Khan Attack Case
Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने जिस आरोपी को पकड़ा है उसके पिता शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए दावा किया है कि पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उनके मुताबिक बांद्रा स्थित सैफ के घर के सीसीटीवी फुटेज में जो व्यक्ति दिख रहा है, वो उनके बेटे से मेल नहीं खाता। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया है कि फिंगर प्रिंट भी झुठे निकले हैं।
आरोपी के पिता का दावा
शहजाद के पिता रुहुल अमीन ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे शख्स के बाल लंबे हैं, जबकि उनके बेटे शरीफुल के बाल हमेशा छोटे रहते थे, जैसा कि एक आर्मी स्टाइल के बाल होते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि शरीफुल आमतौर पर बाइक-रिक्शा चलाने का काम करता था और घर में रहकर अपनी परिवार की मदद करता था। अमीन के मुताबिक, फुटेज में जो व्यक्ति दिखा, वो उनके बेटे जैसा नहीं दिखता है।
सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान
हालांकि इस दावे के बावजूद पुलिस ने मामले में नए सबूत जुटाए हैं, जो आरोपियों की पहचान को साबित करते हैं। बांद्रा स्थित सैफ के घर से मिले उंगलियों के निशान आरोपी शहजाद से मेल खाते पाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन निशानों से ये साफ हो गया है कि आरोपी वही व्यक्ति है, जो सैफ के घर में घुसकर हमला करने का प्रयास कर रहा था। इसके अलावा उंगलियों के निशान उस डक्ट पाइप पर भी मिले, जिसका इस्तेमाल आरोपी ने इमारत की 11वीं मंजिल तक चढ़ने के लिए किया था। सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे के दरवाजे के हैंडल और बाथरूम के दरवाजे पर भी आरोपी के निशान मिले हैं, जो आरोपी के अपराध स्थल से संबंध को साफ करते हैं।
पिता ने फिंगरप्रिंट को भी झुठलाया
एक तरफ आरोपी के पिता दावा कर रहे हैं कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति उनका बेटा नहीं है, वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस की जांच में नया खुलासा हुआ है। सैफ अली खान के घर से लिए गए फिंगरप्रिंट बांग्लादेशी निवासी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद से मैच हो गए हैं। पुलिस ने सैफ के घर की सीढ़ियों, जेह के कमरे और दरवाजे के हैंडल से फिंगरप्रिंट जुटाए थे, जिनकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है।
हमले की रात की घटनाएं
वहीं इस हमले के दौरान एक और अहम जानकारी सामने आई है। हमले की रात जेह के कमरे में घुसे व्यक्ति को सबसे पहले सैफ के घरेलू कर्मी ने देखा था। इस दौरान आरोपी ने सैफ पर चाकू से वार किया था, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस हमले में इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा हिस्सा 22 जनवरी को बांद्रा की एक झील से बरामद किया गया था, जिससे ये पुष्टि होती है कि आरोपी शहजाद ही था।
यह भी पढे़ं: Rajpal Yadav पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता का हुआ निधन, दिल्ली एम्स में थे भर्ती
आरोपी की गिरफ्तारी और पुलिस रिमांड
पुलिस ने इस मामले में ठाणे में गिरफ्तार किए गए आरोपी शरीफुल को पांच दिन की रिमांड पर भेजा है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने सैफ अली खान के घर में घुसने और चोरी की कोशिश के दौरान सैफ पर हमला करने के आरोप में शरीफुल को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपी के खिलाफ सभी सबूत पूरी तरह से मौजूद हैं, जो इस हमले की साजिश को साबित करते हैं। इस पूरे घटनाक्रम से ये साफ हो गया है कि सैफ अली खान पर हुआ हमला एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था और पुलिस इस मामले में अपनी जांच तेज़ी से कर रही है।
यह भी पढे़ं: Elvish के सामने Chum की तस्वीर को Karan Veer ने चूमा, बोले-रिश्ते का फ्यूचर कैसा?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.