Sai Pallavi and Junaid Khan Film: नितेश तिवारी की ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'रामायण' में काम करने वाली एक्ट्रेस साई पल्लवी की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, साई पल्लवी को बॉलीवुड की एक अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए सिलेक्ट किया गया है। इस फिल्म में साई पल्लवी आमिर खान के बेटे जुनैद खान के साथ नजर आएंगी। मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट का नाम बदल दिया है। साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है। चलिए आपको फिल्म से जुड़ी हर एक अपडेट के बारे में बताते हैं।
बदल गया फिल्म का नाम
मेकर्स ने जुलाई की शुरुआत में ही जुनैद खान और साई पल्लवी के साथ इस फिल्म की घोषणा कर दी थी। पहले इस फिल्म का नाम 'एक दिन' रखा गया था, जिसे अब मेकर्स ने बदलकर 'मेरे रहो' कर दिया है। फिल्म का डायरेक्शन सुनील पांडे कर रहे हैं। इसी फिल्म के साथ साई पल्लवी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करेंगी। वहीं, इस फिल्म में जुनैद खान का किरदार काफी अलग और दमदार होने वाला है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Ritika Nayak? जिसने फिल्म Mirai में जीता लोगों का दिल, दिल्ली से है खास कनेक्शन
आमिर खान करेंगे प्रोड्यूस
इसके अलावा, इस फिल्म की खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट में आमिर खान और मंसूर खान 17 साल बाद एक साथ काम कर रहे हैं। आमिर खान इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। दोनों ने आखिरी बार इमरान खान और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म 'जाने तू या जाने ना' में साथ काम किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'मेरे रहो' की कहानी साल 2011 में आई कोरियन फिल्म 'वन डे' पर बेस्ड होगी। हालांकि, अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
कब रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म की शूटिंग साल 2023 में ही शुरू हो गई थी। फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थीं। पहले इस फिल्म को वैलेंटाइन डे पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब ये 12 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी।