Sahila Chaddha: सुपरहिट फिल्मों के बाद भी इंडस्ट्री से गायब हो गई सलमान की ये को-एक्ट्रेस, अब कर रही हैं ये काम
Sahila Chaddha
Unknown Facts Of Sahila Chaddha: बॉलीवुड में ऐसे कई सितारें हैं, जो कई बड़ी फिल्मों तो नजर आए, लेकिन अब गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं।
दरअसल, ये वो सितारें हैं जिन्होंने बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ काम किया और फिर अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गए। आज हम आपको एक ऐसे ही कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, लेकिन आज बहुत कम लोग ऐसे हैं, जो उन्हें जानते हैं।
हम आपके हैं कौन' में साहिला ने निभाया रीटा का किरदार
हम बात कर रहे हैं साहिला चड्ढा की, जिन्होंने सलमान खान-माधुरी दीक्षित स्टारर 'हम आपके हैं कौन' में रीटा का किरदार निभाया था। ये फिल्म सुपरहिट रही थी, लेकिन बावजूद इसके साहिला चड्ढा को इससे कुछ खास फायदा नहीं हुआ। बता दें कि साहिला चड्ढा का जन्म एक पंजाबी हिन्दू परिवार में हुआ था। साहिला के पिता का नाम विमल चड्ढा था, जो पेशे से एक मशहूर प्रोड्यूसर थे। वहीं, साहिला की मां देवेंद्र कुमारी राठौड़ थी, जो राजस्थान से थी।
बेहद कम उम्र में साहिला के सिर से उठ गया था मां-बाप का साया
बेहद कम उम्न में ही साहिला के माता-पिता का निधन हो गया था, जो साहिला के लिए बेहद दुखद था। महज दस साल की उम्र में ही साहिला मॉडलिंग करने लगीं थी। बता दें कि यूं तो साहिला ने कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीते हैं, लेकिन इन सबमें सबसे खास बात ये थीं, कि साहिला ने मिस इंडिया का भी खिताब अपने नाम किया है। मिस इंडिया बनने से पहले ही साहिला करीब 25 खिताब अपने नाम कर चुकीं थी।
कई बड़े स्टार्स के साथ साहिला ने किया काम
बता दें कि साहिला चड्ढा ने फिल्म ‘शीला’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया था। वहीं, इस फिल्म में साहिला ने लेडी टार्जन का किरदार निभाया था। बताते चलें कि साहिला ने जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff), मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया है, लेकिन आज वो उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाई, जिस पर उन्हें होना चाहिए था। बता दें कि आज भले ही साहिला खान एक्टिंग में जलवा नहीं दिख रही हैं, लेकिन आज के समय में वो खुद का प्रोडक्शन हाउस चला रही है। साथ ही साहिला वेब सीरीज भी बनाती हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.