शाहरुख की फिल्म से बेटी का डेब्यू; ‘शोले’ के ‘अहमद’ से TV के श्रीकृष्ण तक, हर किरदार में छाया ये स्टार
dharmender sanjeev kumar Sachin Pilgaonkar file photo
Sachin Pilgaonkar throwback: टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जादू चलाने वाले कम ही स्टार्स हिंदी सिनेमा में मौजूद हैं। अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के साथ फिल्म 'शोले' में स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले एक्टर के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं और इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है। एक्टर की वाइफ और बेटी भी एक्ट्रेस हैं और खास बात ये है कि शाहरुख खान की फिल्म से इस एक्टर की बेटी ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। आइए बताते हैं कि हम उस एक्टर की बात कर रहे हैं, जिसने 4 साल की उम्र से एक्टिंग स्टार्ट की थी और अभी 67 साल की उम्र में भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं।
सपोर्टिंग एक्टर से बना हीरो (Sachin Pilgaonkar throwback)
हम किस बारे में बात कर रहे हैं, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शोले' में 'अहमद' का रोल निभाने वाले एक्टर सचिन पिलगांवकर की। 'शोले' के अलावा अमिताभ और हेमा के साथ सचिन ने फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' में भी खास रोल निभाया था। इसके अलावा सचिन ने बतौर बाल कलाकार 50 से भी ज्यादा मूवीज में काम किया था। उनकी मेन लीड के तौर पर पहली फिल्म 'बालिका वधू' थी, जिसे लोगों ने पसंद किया था। सपोर्टिंग एक्टर से लीड हीरो तक सचिन का एक्टिंग करियर शानदार रहा है, हिंदी ही नहीं वो मराठी मूवीज और सीरियल में भी काम कर चुके हैं।
https://www.instagram.com/shriya.pilgaonkar/reel/C-w3aqRtiSo/
श्रीकृष्ण से बनाई घर-घर में पहचान
राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड जीतने वाले सचिन पिलगांवकर ने घर-घर में टीवी सीरियल के श्रीकृष्ण बनकर अपनी खास पहचान बनाई थी। कई हिट टीवी सीरियल्स में सचिन ने अपनी दमदार एक्टिंग का अभिनय दिखाया है और उनकी फिल्म 'नदिया के पार' आज भी लोग देखना पसंद करते हैं। सचिन पिलगांवकर ने एक्टिंग के साथ-साथ निर्देशन की दुनिया में भी काम किया है, कॉमेडी शो 'तू तू मैं मैं' को उन्होंने डायरेक्ट किया था, जो टीवी पर सुपरहिट रहा था। सचिन की वाइफ का नाम सुप्रिया पिलगांवकर है और वो भी एक समय पर एक्ट्रेस रह चुकी हैं।
किंग खान की फिल्म से बेटी ने किया डेब्यू
सचिन और सुप्रिया की तरह उनकी बेटी भी एक एक्ट्रेस हैं और उनका नाम श्रिया पिलगांवकर हैं। श्रिया पिलगांवकर को आपने हिट वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर', 'गिल्टी माइंड्स' में देखा है। 'गिल्टी माइंड्स' के लिए उन्हें फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था। श्रिया पिलगांवकर की पहली हिंदी फिल्म शाहरुख खान स्टारर 'फैन' थी।
यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan को अपना पहला ससुर कहने वाली एक्ट्रेस कौन? पोस्ट हुआ वायरल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.