Sachin Chandwade Suicide: मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां 25 साल के एक जवान एक्टर सचिन चांदवाड़े ने आत्महत्या कर ली है. एक्टर सचिन चांदवाड़े के खुदखुशी की खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला रख दिया है. जानकारी के अनुसार, एक्टर सचिन चांदवाड़े ने 23 अक्टूबर को अपने घर में फांसी लगाकर खुद की जिंदगी को खत्म कर लिया है. मालूम हो कि सचिन ने फेमस सीरीज 'जामताड़ा 2' में काम किया था. वह भारतीय फिल्मों के एक उभरते हुए सितारे थे, जो अब हमारे बीच नहीं रहे. उनकी मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ चुकी है.
फांसी लगाकर दी जान
महाराष्ट्र टाइम्स के अनुसार, जलगांव जिले के परोला तालुका के उंदिरखेड़े के रहने वाले एक्टर सचिन चांदवाड़े ने 23 अक्टूबर को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. सचिन के परिवार ने उन्हें उनके कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया था. इसके बाद परिवार ने तुरंत सचिन को नीचे उतारा और गांव के पास एक अस्पताल ले गए, जहां उनका इलाज शुरू हुआ. यहां सचिन की हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें धुले के एक अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां 24 अक्टूबर को रात के करीब 1:30 बजे इलाज के दौरान सचिन की मृत्यु हो गई.
इंजीनियर भी थे सचिन चंदवाड़े
बता दें कि 'जामताड़ा 2' के एक्टर सचिन चंदवाड़े एक इंजीनियर भी थे. वह पुणे के एक आईटी पार्क में काम करते थे. सचिन को बचपन से ही एक्टिंग में इंट्रस्ट था. इसीलिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में काम करना शुरू किया था. सचिन चंदवाड़े की अपकमिंग फिल्म 'असुरवन' जल्द ही रिलीज होने वाली थी, जिसका पोस्टर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. 'जामताड़ा 2' में उनके काम को सभी ने काफी सराहा था.
यह भी पढ़ें: TV का ये पावर कपल हो रहा है अलग! जय भानुशाली और माही विज ने दी तलाक की अर्जी
सचिन ने क्यों की खुदखुशी?
सचिन चंदवाड़े की आत्महत्या की खबर ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड तक को हिला रख दिया है. 25 साल के इस एक्टर की आत्महत्या ने हर जगह हलचल मचा दी है. उन्होंने खुदखुशी क्यों की, इसका का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.