TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कब और कहां होगा Sabrang Film Awards 2025? सामने आई नॉमिनेशन की लिस्ट

Sabrang Film Awards 2025: भोजपुरी सिनेमा के प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक सबरंग फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस अवॉर्ड की नॉमिनेशन की लिस्ट सामने आ गई है.

Sabrang Film Awards 2025

Sabrang Film Awards 2025: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में से एक सबरंग फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का जल्द ही आगाज होने वाला है. एक बार फिर सबरंग फिल्म अवॉर्ड्स शो में भोजपुरी सिनेमा के एक्टर, एक्ट्रेस, सिंगर और डायरेक्टर को सम्मानित किया जाएगा. 10वें सबरंग फिल्म अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन मुंबई में होगा. इस अवॉर्ड इवेंट में भोजपुरी सिनेमा के लगभग सभी सितारे शिरकत करने वाले हैं. सामने आई जानकारी के अनुसार, इस बार का सबरंग फिल्म अवॉर्ड शो बहुत रंगारंग होने वाला है. चलिए देखते हैं कि इस अवॉर्ड के नॉमिनेशन की लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है?

कब और कहां होगा अवॉर्ड इवेंट?

10वें सबरंग फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के इवेंट का आयोजन मुंबई के बांद्रा वेस्ट में स्थित शीला गोपाल रहेजा में 13 अक्टूबर को होगा. इसके साथ ही इस बार के सबरंग फिल्म अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हुए कलाकारों की भी लिस्ट आ चुकी है. इस बार नॉमिनेशन लिस्ट में एक्ट्रेस और एक्टर को नए कलाकारों ने काफी टक्कर दी है.

यह भी पढ़ें: The Godfather की ऑस्कर विनर एक्ट्रेस का निधन, दोस्त ने बताया मौत से पहले का हाल

सबरंग फिल्म अवॉर्ड्स 2025 के नॉमिनेशन की लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं?

बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन इन लीड (फीमेल)

  • आम्रपाली दुबे: फसल
  • अक्षरा सिंह: अग्निसाक्षी
  • स्मृति सिन्हा: चटोरी बहू
  • माही श्रीवास्तव: जया
  • अंजना सिंह: बड़की दीदी
  • ऋचा दीक्षित: सासुजी बधाई हो
  • काजल राघवानी: ननद भाउजाई

बेस्ट एक्टर नॉमिनेशन इन लीड (मेल)

  • दिनेश लाल यादव 'निरहुआ': फसल
  • खेसारी लाल यादव: राजा राम
  • यश कुमार: हाथी मेरा साथी
  • प्रदीप पांडे चिंकु: अग्निसाक्षी
  • पवन सिंह: सूर्यवंशम
  • विक्रांत सिंह: मोटकी दुल्हनियां 2

बेस्ट डायरेक्टर नॉमिनेशन

  • राजकुमार आर पांडे: अग्निसाक्षी
  • मंजुल ठाकुर: ननद भाउजाई
  • पराग पाटिल: फसल
  • रजनीश मिश्रा: सूर्यवंशम
  • प्रेमांशु सिंह: रंग दे बसंती
  • अन्नजय रघुराज सिंह: संयोग
  • धीरू यादव: जया
  • रितेश ठाकुर: मोटकी दुल्हनियां 2
  • संजीव बोहारपी: बड़की दीदी

बेस्ट फिल्म नॉमिनेशन

  • फसल
  • जया
  • सूर्यवंशम
  • अग्निसाक्षी
  • राजा राम
  • हाथी मेरा साथी
  • संयोग

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.