TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

सौतेली बेटी के आरोपों पर Anupama का पलटवार, 50 करोड़ की मानहानि का केस भी ठोका

Rupali Ganguly and Isha Verma Controversy: 'अनुपमा' फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस इससे पहले ईशा पर मानहानि का केस भी ठोक चुकी हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Rupali Ganguly and Isha Verma Controversy: टीवी सीरियल अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की पर्सनल लाइफ बीते काफी समय से लाइमलाइट में बनी हुई है। रुपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं रुपाली को ईशा ने मैरिज ब्रेकर का टैग दिया था, तो एक्ट्रेस के बेटे को नाजायज तक बोल दिया था। ईशा के तमाम आरोपों पर रुपाली गांगुली पहले ही मानहानि का केस कर चुकी हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने फाइनली इस पूरे विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने ईशा के हर आरोप पर जवाब दिया है और बताया है कि उन्हें इन आरोपों का काफी बुरा लगा है।

क्या बोलीं रुपाली?

रुपाली गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने ईशा वर्मा का आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। रुपाली ने कहा, 'मैं अगर कहूं कि मुझ पर इन आरोपों का कोई असर नहीं पड़ता है तो शायद मैं झूठ बोल रही होंगी। मुझ पर इन सभी आरोपों का काफी असर पड़ा है। हम इंसान हैं, हमारे पीछे भी कोई कुछ बुरा कह देता है तो हमें बहुत बुरा लगता है। मुझे बेशक बहुत बुरा लगा। जिंदगी में कभी-कभी बुरा होता है, बुरा समय आता है, लेकिन मेरा मानना है कि हमें अच्छा कर्म करना चाहिए बाकी सब अपने आप ठीक हो जाएगा। मुझे प्यार करने वाले लोग हमेशा मुझसे प्यार करते रहेंगे।' यह भी पढ़ें: Zeenat Aman ने ‘खइके पान बनारस वाला’ के लिए खाए थे 50 पान, शूटिंग के दौरान हुआ ऐसा हाल

मानहानि का केस ठोका

बता दें कि रुपाली अश्विन वर्मा की तीसरी पत्नी हैं। वहीं ईशा अश्विन की दूसरी पत्नी सपना वर्मा की बेटी हैं। अश्विन ने सपना को साल 2008 में तलाक दे दिया था, जिसके बाद वह रुपाली के साथ अपनी जिंदगी में खुश हैं। हालांकि ईशा ने रूपाली पर आरोप लगाया है कि जब अश्विन उनकी मां के साथ रिश्ते में थे, तब रुपाली का उनके पिता अश्विन के साथ एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर चल रहा था। इन आरोपों के बदले रुपाली ने ईशा पर 50 करोड़ की मानहानि का केस ठोका है। वह इस मामले को लेकर सीधा बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंच गई हैं। यह भी पढ़ें: Rajinikanth जब लता से पहले किसी और हसीना पर हार बैठे थे दिल, फिर क्यों अधूरी रह गई दास्तां?

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.