‘कोई डिसेंट फोटो पोस्ट करता’: Hina Khan की तारीफ करना एक्टर को पड़ा भारी, Rozlyn Khan ने कसा तंज
hina khan
Rozlyn Khan Hina Khan: मशहूर एक्ट्रेस हिना खान स्टेज 3 कैंसर से जूझ रही हैं और इसकी वजह से वो लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं। हिना खान कैंसर से जंग लड़ रही हैं और इस बीच भी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हिना खान की कैंसर सर्वाइवर साउथ एक्ट्रेस रोजलिन खान की इस दौरान खूब आलोचना कर रही हैं। इस बीच हाल ही में टीवी के मशहूर एक्ट ने हिना के लिए अप्रिशिएशन पोस्ट शेयर किया है, जिस पर अब रोजलिन खान ने सवाल खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 की कहानी हुई लीक! 375 करोड़ बजट की मर्डर मिस्ट्री में 18 स्टार्स, 8 हीरो, 5 हीरोइन करेंगे खेला
रोजलिन खान ने उठाया सवाल (Rozlyn Khan Hina Khan)
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस रोजलिन खान ने टीवी एक्टर रोहित रॉय की सराहना पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। रोजलिन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'अप्रिशिएशन पोस्ट..? ऐंग... भाई क्या कर रहे हो?? कोई अच्छी फोटो पोस्ट करते, लड़की को कैंसर हुआ है, मिस इंडिया कॉन्टेस्ट नहीं जीता है।'
[caption id="attachment_474739" align="alignnone" ] रोजलिन खान की इंस्टा स्टोरी[/caption]
रोहित ने शेयर की हिना संग फोटो
दरअसल, बीते दिन ही रोहित रॉय ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान के लिए अप्रिशिएशन पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट में रोहित ने हिना खान के साथ अपनी मालदीव वेकेशन की पुरानी फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों बीच के किनारे खड़े पोज दे रहे हैं। इस फोटो के साथ उन्होंने हिना की तारीफ करते हुए एक नोट भी साझा किया था।
रोहित ने लिखा खास मैसेज
रोहित रॉय ने हिना खान के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'यह उन सबसे मजबूत लड़कियों में से एक के लिए एक प्रशंसा पोस्ट है जिन्हें मैं जानता हूं... वह लड़ रही है और मुझे यकीन है कि वह इसे नियत समय में हरा देगी। लेकिन जब वह लड़ रही होती है, तो मुस्कान उसके चेहरे से कभी नहीं जाती। आपको और शक्ति मिले @realhinakhan।' इस पोस्ट के जवाब में हिना ने अपने दोस्त के लिए लिखा था, 'बहुत प्यारे रोहित। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। जिंदगी ने मुझे नींबू दिए, मैंने उनसे निपटना सीखा। कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें।'
यह भी पढ़ें: Prime Video के गेम शो में मशहूर यूट्यूबर ने गंवाए 86 करोड़, पॉडकास्ट में मिस्टर बीस्ट का खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.