Khatron Ke Khiladi 15 के लिए 7 नाम आए सामने, देखें लिस्ट में कौन-कौन?
Khatron Ke Khiladi 15
Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट बना हुआ है। इस एडवेंचर और स्टंट वाले गेम में इस बार कौन-कौन से सितारे नजर आएंगे, इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस बार कई बड़े नामों को शो के लिए अप्रोच किया गया है, जिनमें अविनाश मिश्रा, गुलकी जोशी के साथ कई और स्टार्स का नाम सामने आ रहा है। आइए जानते हैं कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं।
गुल्की जोशी
टीवी शो मैडम सर में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस गुल्की जोशी को शो के मेकर्स ने अप्रोच किया है। उनकी एक्टिंग के अलावा, एक्शन सीन्स में भी उनकी अच्छी पकड़ रही है, जिससे उनके पास खतरों के खिलाड़ी 15 में बेहतर प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है।
दिग्विजय सिंह राठी
बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाले दिग्विजय सिंह राठी अपने दमदार और सेल्फ कॉन्फिडेंस के लिए जाने जाते हैं। उनका बेखौफ अंदाज और कॉम्पटेटिव सोच उन्हें इस शो में एक मजबूत दावेदार बना सकती है। कई दिनों से उनका नाम सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि दिग्विजय राठी शो के पहले कंन्फर्म कंटेस्टेंट हैं।
एल्विश यादव
बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। उनकी मजाकिया और बेबाक अंदाज से उन्हें लोग पसंद करते हैं। अगर वह इस शो का हिस्सा बनते हैं, तो उनका मजेदार अंदाज और एडवेंटरेंस स्टंट देखने लायक होंगे।
सिद्धार्थ निगम
शो अलादीन का नाम तो सुना होगा इसके साथ ही चक्रवर्ती अशोक सम्राट जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके सिद्धार्थ निगम अपनी जिम्नास्टिक स्किल्स और एक्शन के लिए जाने जाते हैं। उनकी फिजिकल फिटनेस और स्टंट करने कैपेसिटी उन्हें इस शो के लिए परफेक्ट कंटेस्टेंट बना सकती है।
विवियन डिसेना
टीवी के फेमस एक्टर विवियन डिसेना, जिन्होंने मधुबाला और शक्ति जैसे हिट शो में काम किया है। हाल ही में इन्हें बिग बॉस के 18वें सीजन का फाइनलिस्ट बनते हुए देखा गया। बता दें कि एक्टर पहले भी खतरों के खिलाड़ी 7 का हिस्सा रह चुके हैं। अब वह इस एडवेंचर शो में एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं। इस बार भी उन्हें अप्रोच करने की खबरें आ रही हैं।
अविनाश मिश्रा
बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट अविनाश मिश्रा ने अपने गेम प्लान और शानदार रणनीति से सभी का ध्यान खींचा था। उनकी सहनशक्ति और एडेप्टेबिलिटी को देखते हुए वह इस शो में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी फिजिकल फिटनेस को देखते हुए मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है। हालांकि, उनको लेकर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढे़ं: Chhaava Box Office Collection Day 6: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’, जानें अब तक कितनी हुई कमाई
कृशल आहूजा
टीवी शो झनक में अपने एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने वाले कृशल आहूजा इस बार रियलिटी शो में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। स्क्रीन पर दमदार अभिनय करने के बाद अब वह असली जिंदगी के खतरों का सामना करने के लिए तैयार हो सकते हैं।
क्या इस बार का सीजन होगा ज्यादा रोमांचक?
बता दें कि ये लिस्ट टाइम्स एंटरटेनमेंट के मुताबिक है हालांकि E24 इन कंटेस्टे को शो में हिस्सा बनने को लेकर कोई पुष्टी नहीं करता है। खतरों के खिलाड़ी 15 में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि इस बार शो में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। सभी संभावित प्रतिभागी अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं, जो शो को और भी दिलचस्प बना सकता है। अब फैंस को सिर्फ इस बात का इंतजार है कि इस लिस्ट में से कौन-कौन आधिकारिक रूप से शो में हिस्सा लेने की पुष्टि करता है।
यह भी पढे़ं: Dipika Kakar ने छोड़ा शो! Celebrity Masterchef के टॉप 9 कंटेस्टेंट्स कौन?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.