‘ऑनलाइन बदमाश…’, Roadies XX में प्रिंस और एल्विश के बीच फिर तू-तू-मैं-मैं; वीडियो वायरल
एमटीवी का रियलिटी शो 'रोडीज 20' इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो फिनाले में एंट्री कर चुका है। हालांकि शो का फिनाले एपिसोड अभी तक टेलीकास्ट नहीं किया गया है। हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो रिलीज किया, जिसमें शो के गैंग लीडर्स एल्विश यादव और प्रिंस नरूला में एक बार फिर तू-तू-मैं-मैं देखने को मिली। प्रोमो में दोनों एक दूसरे को मारपीट की धमकी देते नजर आ रहे हैं। यहां तक कि प्रिंस ने एल्विश को ऑनलाइन बदमाश तक बोल दिया। सोशल मीडिया पर दोनों की फाइट का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Bipasha Basu को Jism करने से पहले क्यों मिली थी चेतावनी? एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में किया खुलासा
प्रिंस ने एल्विश को दी धमकी
दरअसल प्रोमो में देखने को मिला कि प्रिंस और एल्विश में शो के कुछ मुद्दों पर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों एक-दूसरे पर तंज कसते हुए धमकियां देने लगे। इस बीच रणविजय सिंह बीच-बचाव करते नजर आए। लेकिन दोनों चुप नहीं हुए। प्रिंस ने एल्विश को ऑनलाइन बदमाश तक कह दिया। साथ ही कहा, 'रियल लाइफ में तुझसे कुछ नहीं हो पाएगा। तेरे शहर में आया था तब भी तू कुछ उखाड़ नहीं पाया।' इसके बाद दोनों एक दूसरे को पिटाई की धमकी देते नजर आए।
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे रिएक्ट
अब सोशल मीडिया पर दोनों की इस बहसबाजी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। एल्विश के फैंस को प्रिंस की बात अच्छी नहीं लगी और अब एल्विश के फैंस प्रिंस पर गुस्सा जाहिर करते नजर आ रहे हैं। एल्विश के एक फैन ने कहा कि प्रिंस जान-बूझकर झगड़े कर एल्विश के लिए मुश्किल खड़ी कर रहे हैं। दूसरे ने कहा कि प्रिंस थोड़ा एक्स्ट्रा कर देते हैं।
पहले भी हो चुकी है दोनों की लड़ाई
वहीं बता दें एल्विश और प्रिंस की लड़ाई शो में पहले भी देखने को मिल चुकी है। जल्द ही शो को नया विनर भी मिलने वाला है। वहीं खबरों के मुताबिक एल्विश यादव गुल्लू उर्फ कुशाल तंवर के साथ ट्रॉफी जीत सकते हैं। बता दें 'बिग बॉस ओटीटी 2' जीतकर सुर्खियों में छाने वाले एल्विश यादव इन दिनों रोडीज के साथ-साथ 'लाफ्टर शेफ्स 2' में भी कॉमेडी के साथ-साथ कुकिंग करते नजर आ रहे हैं। फैंस उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा के शो में कौन होगा सबसे पहला गेस्ट? फिर से नेटफ्लिक्स पर लौट रहा है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.