26 साल के डांसर का निधन, Riteish Deshmukh की फिल्म के सेट पर हादसा, 2 बाद मिला शव
Riteish Deshmukh Film Dancer Passed Away
Riteish Deshmukh Film Dancer Passed Away: सिनेमा जगत से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, महज 26 साल के डांसर की नदी में डूबने से मौत हो गई है। बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पर ये दर्दनाक हादसा हुआ है। रितेश देशमुख की मराठी फिल्म 'राजा शिवाजी' के एक डांसर का निधन हो गया है, जो 2 दिन पहले फिल्म की शूटिंग के बाद नदी में नहाने के दौरान डूब गया था। अब डांसर की बॉडी मिली है, इस खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। आइए जानते हैं कि मरने वाले डांसर का क्या नाम है?
यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: कश्मीरी लोगों पर क्या बोले इमरान हाशमी? Ground Zero की शूटिंग का सुनाया किस्सा
नदी में डूबने से डांसर की मौत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रितेश देशमुख की फिल्म'राजा शिवाजी' की शूटिंग में काम करने वाले 26 साल के डांसर की कृष्णा नदी में डूबने से मौत हुई है, डांसर का नाम सौरभ शर्मा बताया जा रहा है। ये हादसा गाने की शूटिंग के बाद हुआ है, वो नदी में हाथ धोने गए थे और फिर नहाने के लिए पानी में उतर गए। मगर उस समय पानी का बहाव काफी तेज था, जिसकी वजह से वो नदी में डूब गए।
2 दिन बाद मिला डांसर का शव
सौरभ शर्मा के डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय लोगों ने उनको ढूंढने की कोशिश की थी। मगर 2 दिन तक लापता रहने के बाद गुरुवार को डांसर सौरभ की लाश मिली है। डांसर के लापता होने के बारे में पुलिस और जिला प्रशासन को सूचना दी गई थी। इसके बाद आपदा राहत और बचाव टीम ने मौके पर पहुंचकर ढूंढ़ना शुरू किया था, मगर 24 घंटे के बाद भी सौरभ शर्मा की लाश नहीं मिली थी। मगर अब 2 दिन बाद गुरुवार को डांसर की डेड बॉडी मिली। सतारा पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं और उनका कहना है कि इस खबर से फिल्म की पूरी टीम सदमे में है।
कौन थे सौरभ शर्मा?
मृतक सौरभ शर्मा एक डांसर थे और वो राजा शिवाजी फिल्म के कोरियोग्राफर टीम में शामिल थे। राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले सौरभ शर्मा ने मुंबई में डांसिंग करियर शुरू किया था। सौरभ के मौत की खबर उनके परिवार को दी गई है और फिलहाल एक्टर रितेश की टीम उनसे बात कर रही है।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack के बाद Hania Aamir की पोस्ट देख गुस्साए लोग, बोले- अनफॉलो करो…
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.