-विज्ञापन-

Indian Idol 13: इस कंटेस्टेंट की सिंगिंग की दीवानी हुईं रानी मुखर्जी, हाथ लगा जैकपॉट

Indian Idol 13: सिंगिंग रियालिटी शो 'इंडियन आइडल 13' में देश भर से कंटेस्टेंट आकर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते हैं।

Indian Idol 13: सिंगिंग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ टीवी का बेहद ही फेमस पॉपुलर रियालिटी शो है। इसमें देश भर से कंटेस्टेंट आकर अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते हैं। शोमें हर हफ्ते कोई न कोई गेस्ट नजर आता है। इस हफ्ते एक्ट्रेस रानी मुखर्जी शो में चार-चांद लगाती नजर आएंगी।

इंडियन आइडल 13 (Indian Idol 13)

‘इंडियन आइडल 13’ हर शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट किया जाता है। शो में 13 से सिर्फ 7 कंटेस्टेंट बचे हुए हैं। ये सारे 7 कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक धमाकेदार सिंगिंग परफॉर्मेंस दे रहे हैं। बात करें शो के जजेज की हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी इस शो के जज हैं।

फिल्म को प्रमोट करने आईं रानी मुखर्जी

अब बात कर लेते हैं रानी मुखर्जी की जो शो में गेस्ट के तौर पर नजर आईं। बता दें कि रानी मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘मिसेज वर्सेज नॉर्वे’ 17 मार्च को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ही वे इंडियन आइडल 13 में आती हैं। इस दौरान रानी एक कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस से इतनी इंप्रेस हो जाती हैं कि वे उन्हें एक ऑफर दे देती हैं। आइए जानते हैं कि रानी मुखर्जी ने ऋषि सिंह को लेकर क्या कहा है।

शो के आने वाले एपिसोड का प्रोमो वीडियो सामने आया है। इसमें रानी मुखर्जी और सिंगर उदित नारायण नजर आ रहे हैं। ऋषि सिंह के गाए गाने को सुनकर रानी मुखर्जी काफी खुश हो जाती है। ऋषि सिंह के लिए रानी मुखर्जी ने कहा, मैं बहुत जल्द आपको यशराज के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में निश्चित तौर पर देखने वाली हूं। बताते चलें कि ‘इंडियन आइडल 13’ के टॉप-7 में ऋषि सिंह, शिवम सिंह, चिराग कोटवाल, देवोष्मिता रॉय, सेंजुती दास, बिदिप्ता चक्रवर्ती और सोनाक्षी कर हैं।

ये स्टार्स कर चुके हैं तारीफ

शो में अयोध्या से आए ऋषि सिंह लगातार अपनी परफार्मेंस से लोगों को इंप्रेस कर रहे हैं। हर हफ्ते उन्हें एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देते हुए देखा जा रहा है। ऋषि सिंह की रीना रॉय, माधुरी दीक्षित, कुमार सानू, पूनम सिन्हा और विराट कोहली जैसे सेलिब्रिटी तारीफ कर चुके हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिलेगा।

Latest

Don't miss

Priyanka Chopra: जब प्रियंका चोपड़ा ने खोला अपने Hollywood जाने का राज, खुद को रोक नहीं पाई Kangana Ranaut

Priyanka Chopra: बॉलीवुड में सबके दिलों पर राज करने वाली प्रियंका चोपड़ा इस समय हॉलीवुड का बड़ा नाम हैं। प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड ही...

Throat infection: आपके किचन में रखी ये चीजें हैं गले के दर्द का रामबाण इलाज

Throat infection: मौसम बदलने के साथ कई प्रकार की दिक्कतें होने लगती हैं। उन्हीं में से एक है गले में दर्द होना, इससे इंसान...

Priyanka Chopra With Malti Marie: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बेटी मालती मैरी की बेहद क्यूट फोटो, दिल हार बैठे फैंस

Priyanka Chopra With Malti Marie: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना जलवा बिखेर चुकी प्रियंका चोपड़ा पर सबकी निगाहें टिकी रहती हैं। प्रियंका चोपड़ा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here