Kantara Chapter 1 Homeplay Films: ऋषभ शेट्टी की 'कांताराः चैप्टर 1' होम्बले फिल्म्स कंपनी की फिल्म है. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म एक के बाद एक नए रिकॉर्ड सेट करती जा रही है. आपको बता दें कि फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ये होम्बले फिल्म्स की तीसरी फिल्म है जिसने 500 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है. आइए जानते हैं 'कांताराः चैप्टर 1' का अब तक का इंडियन कलेक्शन कितना है?
'कांताराः चैप्टर 1' का कलेक्शन
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांताराः चैप्टर 1' 02 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने 61.85 करोड़ रुपये की कमाई से शानदार ओपनिंग की थी. रिलीज के दूसरे दिन ही फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई कर ली थी. पांचवें दिन पर इसने 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो गए है और अब तक इसने 383.79 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम कर ली है. ये आंकड़े इंडियन नेट कलेक्शन के हैं. वहीं इसके ग्लोबल लेवल की कमाई के बात करें तो एक हफ्ते में ही फिल्म में लगभग 509.25 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की है. इस फिल्म से पहले 'केजीएफ 2' और 'सालार' ने भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
'कांताराः चैप्टर 1' की कास्ट
'कांताराः चैप्टर 1' साल 2022 में आई फिल्म ''कांतारा' का सीक्वल है. विजय किरागंदूर और चालुवे गौड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं. ऋषभ शेट्टी के साथ जयराम , रुक्मिणी वसंत और गुलशन देवैया जैसे कलाकार इस फिल्म में शामिल हैं. ये एक माइथोलॉजी एक्शन ड्रामा फिल्म है. 'कांताराः चैप्टर 1' की सफलता से होम्बले फिल्म्स का दबदबा इंडस्ट्री में और मजबूत हो गया है.