Rishab Shetty Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही इसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है. इस फिल्म को इसकी बेहतरीन स्टोरीलाइन और ट्विस्ट के लिए खूब सराहा जा रहा है. फिल्म ने 61.85 करोड़ रुपये की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग की थी. इसका दबदबा ग्लोबल लेवल पर भी बना हुआ है. फिल्म से जुड़ी एक खास बात सामने आई है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
फिल्म में कितने कलाकारों ने किया काम?
'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी ने 'बर्मे' और 'मायाकारा' का डबल रोल निभाया और रुक्मिणी वसंत राजकुमारी कनकवती के रोल में नजर आईं. इसके अलावा फिल्म में जयराम, गुलशन देवैया, प्रमोद शेट्टी, नवीन डी.पडिल, संपत राम और बाला राजवाड़ी जैसे बेहतरीन कलाकारों ने भी काम किया है. लेकिन आपको बता दें कि फिल्म की खास बात ये है कि इसमें 3000 से ज्यादा कलाकारों ने काम किया है.
फिल्म का अब तक का टोटल कलेक्शन
सैकनिल्क.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म का इंडियन नेट कलेक्शन अब तक 465.9 करोड़ और ग्रॉस कलेक्शन 556 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो अब तक फिल्म ने 657 करोड़ का बिजनेस किया है. इसका अब तक ओवरसीज कलेक्शन 100.3 करोड़ रुपये है. 'कांतारा चैप्टर 1' ने कई बेहतरीन स्टार्स की फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है जैसे 'सिकंदर', 'पुष्पा' और 'सैयारा'. फिल्म को आईएमडीबी पर 8.6 की रेटिंग दी गई है