क्या Neetu Kapoor को नातिन ने दिया धक्का? बेटी रिद्धिमा कपूर ने बताया वायरल वीडियो का सच
nitu kapoor
Riddhima Kapoor: कपूर खानदान कुछ दिनों पहले आदर जैन और आलेखा आडवाणी की शादी में शरीक हुआ था। जहां करीना, करिश्मा, रणबीर, आलिया के अलावा रिद्धिमा कपूर और उनकी बेटी समारा भी पहुंचे थे। आदर और अलेखा की शादी का एक वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें दावा किया जा रहा था कि नीतू कपूर को उनकी नातिन समारा ने धक्का दिया था। मगर अब इस वायरल वीडियो पर रिद्धिमा कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच से पर्दा उठाया है।
यह भी पढ़ें: 49 साल की Sushmita Sen करना चाहती हैं शादी! बताया अभी तक क्यों है कुंवारी?
नीतू-समारा-रिद्धिमा का वायरल वीडियो (Riddhima Kapoor)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा और नातिन समारा के साथ पैपराजी को पोज दे रही हैं। इस दौरान वीडियो में देखने को मिला था कि समारा अपनी नानी का हाथ अपनी कमर से हटा देती हैं और उनको धक्का देती हैं। समारा के धक्का देने के बाद नीतू थोड़ा दूर से उनके साथ में पोज देती हैं और तभी रिद्धिमा अपनी बेटी के माथे को किस करके बात को संभाल लेती हैं। इस दौरान समारा के चेहरे पर भी उदासी नजर आती हैं, जैसे वो किसी बात से परेशान हो।
समारा हुईं बुरी तरह से ट्रोल
रणबीर कपूर की प्यारी भांजी समारा हमेशा ही पैपराजी के सामने हंसती-मुस्कुराती दिखाई देती हैं, लेकिन अपने मामा की शादी में ही वो उदास दिखीं। समारा के अपनी नानी को धक्का देने का वीडियो देखने के बाद लोग उनको ट्रोल करने लगे थे और कह रहे थे कि समारा शायद अपनी नानी से ही किसी बात पर गुस्सा हैं और इसलिए वो उनके हाथ को अपनी कमर से हटा रही हैं। हालांकि अब समारा की मां रिद्धिमा ने वायरल वीडियो का सच बताया है और यह भी कहा कि इन खबरों से समारा बहुत ज्यादा परेशान हैं।
रिद्धिमा कपूर ने बताया सच
सोशल मीडिया पर समारा के नीतू को धक्का देने की खबरों पर अब उनकी मां रिद्धिमा कपूर ने चुप्पी तोड़ी है। एचटी के मुताबिक, रणबीर की बहन रिद्धिमा ने कहा, 'पूरी बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया। बेचारी बच्ची सिर्फ पोज देने की कोशिश कर रही थी। वह परेशान नहीं थी। वो बहुत एक्साइटेड थी,वो इस कदर एक्साइटेड थी कि कार में वो कहती रही, 'हे भगवान, मुझे यकीन है कि फोटोग्राफर होंगे और मैं ऐसे-वैसे पोज दूंगी।' और क्योंकि पैपराज़ी हमें साथ आने के लिए कह रहे थे, वो बस अपने आप पोज देना चाहती थी। उसने अपनी नानी को धक्का नहीं दिया।'
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 58 मिनट की फिल्म, 35 करोड़ बजट, क्लाइमैक्स तोड़ देगा दिल, Netflix पर देखे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.