Rhea Chakraborty Passport: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती का नाम अक्सर विवादों से जुड़ा रहता है, लेकिन इस बार वो कोई केस या कंट्रोवर्सी की वजह से नहीं बल्कि खुशी की वजह से सुर्खियों में हैं. दरअसल, हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को उन्हें उनका पासपोर्ट वापस देने का आदेश दिया. आपको बता दें कि उन्हें उनका पासपोर्ट पूरे पांच सालों के बाद लौटाया गया है. जिसके बाद रिया ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के अपनी खुशी साथ शेयर की.
पोस्ट कर जताई खुशी
रिया चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते बताया कि उन्हें उनका पासपोर्ट लौटा दिया गया है. पासपोर्ट की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि पिछले पांच सालों से उनका पेशेंस ही उनका असली पासपोर्ट था. अनगिनत लड़ाइयों और अनंत उम्मीद के बाद आज फिर से उनका पासपोर्ट उनके हाथ में है. अब वो लाइफ केचैप्टर 2 के लिए बिल्कुल तैयार है. पोस्ट के अंत में उन्होंने लिखा सत्यमेव जयते. रिया के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और दोस्त उन्हें ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देते नजर आ रहे हैं.
क्यों हुआ था पासपोर्ट जब्त?
साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में रेहा चक्रवर्ती का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था. दरअसल, उनकी मौत के बाद शुरू हुई जांच के दौरान रिया का नाम ड्रग्स केस से जुड़ा, जिस वजह से केंद्रीय कानून प्रवर्तन और इंटेलिजेंस एजेंसी ने उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया. हालांकि, इसी साल मार्च में, सीबीआई ने मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट पेश की थी. इस रिपोर्ट से रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट मिली थी. क्योंकि उन पर लगे आरोपों को सही साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं थे.