Retro OTT release: 97 करोड़ कमाई, सूर्या का धांसू एक्शन,अब ओटीटी पर इस दिन दस्तक देगी ‘रेट्रो’?
retro On OTT
Retro OTT release: थियेटर के बाद मूवीज के ओटीटी पर आने का दर्शकों को काफी इंतजार रहता है। साउथ की फिल्में तो थियेटर और ओटीटी दोनों ही जगह कमाल कर रही हैं। 1 मई को साउथ स्टार सूर्या की फिल्म रेट्रो अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है, जिसे दर्शकों से थियेटर में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। आइए जानते हैं कि कब और कहां सूर्या की रेट्रो ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।
यह भी पढ़ें: ‘डक डायनेस्टी’ फेम Phil Robertson का निधन, अल्जाइमर से जूझ रहे थे एक्टर
एक्शन-रोमांस से भरपूर है फिल्म
साउथ एक्टर सूर्या और पूजा हेगड़े स्टारर 'रेट्रो' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। सूर्या और पूजा के रोमांस के साथ लोगों को इस फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीन्स भी देखने को मिले हैं। IMBD पर इस फिल्म को 7.9 रेटिंग मिली है और कहानी काफी दिलचस्प है और फिल्म का फैंस ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है।
फिल्म ने कमाए 97 करोड़
जी हां, रेट्रो के साथ थियेटर में 2 बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं, जिसमें अजय देवगन की रेड और नानी की हिट 3 शामिल थी। इन दोनों फिल्मों के बीच रेट्रो ने काफी शानदार कमाई है और ये फिल्म सूर्या के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है। सैकल्निक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 60.26 करोड़ का कलेक्शन किया था और ग्रॉस 70.97 करोड़ की कमाई की। ऐसे कुल मिलाकर फिल्म ने 96.97 करोड़ की कमाई की है।
कब और कहां OTT पर आएगी फिल्म
सुपरस्टार सूर्या की रोमांटिक-एक्शन फिल्म रेट्रो की ओटीटी रिलीज को लेकर अपडेट आया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 31 मई को स्ट्रीम होगी। इस तरह रिलीज के 1 महीने के अंदर ही फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में बड़ा बदलाव, यूट्यूबर्स पर लगा बैन! कौन-कौन बनेंगे कंटेस्टेंट?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.