Actor Darshan Mobbed: कन्नड़ सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा और उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस पवित्रा गौड़ा इस समय जेल की हवा काट रहे हैं। रेणुकास्वामी हत्याकांड में इन दोनों मुख्य आरोपी हैं और इस केस में जून से जेल में बंद हैं। इस बीच एक्टर दर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के वैन से बाहर निकल रहे हैं और भीड़ ने उन्हें घेरा हुआ है।
क्यों हॉस्पिटल पहुंचे दर्शन
रेणुकास्वामी हत्याकांड के आरोपी कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को सोमवार के कर्नाटक के अस्पताल लाया गया था। बताया जा रहा है कि एक्टर को पीठ दर्द की शिकायत के बाद बेल्लारी स्थित विजयनगर आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए पुलिस लाई। वन इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेता ने पिछले कुछ समय से पीठ दर्द की शिकायत की थी, उसके बाद जेल अधिकारियों के कहने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: जब ऐश्वर्या राय का हुआ था एक्सीडेंट तो अक्षय कुमार ने बचाई जान, बिजनेसमैन ने भेजा प्राइवेट जेट
एक्टर को देख भीड़ हुई बेकाबू (Actor Darshan Mobbed)
जहां से उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्टर दर्शन पुलिस की वैन से उतर रहे हैं और इस दौरान भारी भीड़ उन्हें घेरे हुए है। ब्लैक टी-शर्ट पहने दर्शन को भारी पुलिस सुरक्षा के बीच हॉस्पिटल के अंदर ले जाया गया, लेकिन इस एक्टर के फैंस की वजह से उन्हें ले जाने में काफी परेशानी भी हुई। हालांकि चेकअप के बाद उन्हें वापस जेल ले जाया गया है।
ಅದಷ್ಟು ಬೇಗ ಗುಣ ಮುಖರಾಗಿ ಬನ್ನಿ ಬಾಸ್ 😢🙏
ನೆನ್ನೆ ರಾತ್ರಿ ಬಳ್ಳಾರಿ ವಿಮ್ಸ್ ಆಸ್ಪತ್ರೆ ಮುಂದಗಡೆ ಡಿಬಾಸ್ ಅವ್ರ್ನ ನೋಡಲು ಸಾಗರದಂತೆ ಸೇರಿದ ಅಭಿಮಾನಿಗಳು..🥵@dasadarshan 👑 | #DBoss | #DBoss𓃰 #BossOfSandalwood | #DevilTheHero | #Darshan pic.twitter.com/T4WN0DjVXA
— 𝐁𝐡𝐮𝐦𝐢𝐏𝐮𝐭𝐫𝐚𝐚🌾 (@BhumiPutraa_246) October 23, 2024
Kannada actor #Darshan Thoogudeepa, who is currently in judicial custody at #BellaryJail, was shifted to the Vijayanagara Institute of Medical Sciences (#VIMS) in Bellary for a medical examination. The actor reportedly complained of severe back pain, prompting authorities to… pic.twitter.com/qf7cmHRSFp
— Madhuri Adnal (@madhuriadnal) October 22, 2024
एक्टर के वकील ने दी जानकारी
मंगलवार को सुनवाई के दौरान दर्शन के वकील ने बताया है कि डॉक्टरों ने एक्टर को पीठ दर्द के लिए सर्जरी की सलाह दी है। फिर कर्नाटक हाईकोर्ट ने अभियोजन पक्ष को उसकी हालत पर मेडिकल रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।