---विज्ञापन---

इस खूबसूरत एक्ट्रेस से जलती थीं रेखा, मूवी सेट पर हो जाती थी अनबन

बॉलीवुड की इन डॉन हसीन अदाकाराओं के बीच अक्सर अनबन रही. दोनों ने कई फिल्मों में भी काम किया. लेकिन आपस में दोनों की नहीं बनीं. एक्ट्रेस खुद बताती हैं कि रेखा का उनके प्रति स्वाभाव अच्छा नहीं था.

Rekha: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा रेखा आज भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. इंडस्ट्री में उनकी मौजूदगी आज भी उतनी ही सदबहार है, जितनी सालों पहले हुआ करती थी. लेकिन क्या आपको पता है कि इंडस्ट्री की एक बेहद खूबसूरत अदाकारा से रेखा की नहीं बनती थी. जी हां रेखा ने उस एक्ट्रेस पर कई इल्जाम भी लगाए. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू में किया. चलिए आपको सबकुछ बताते हैं.

इस एक्ट्रेस से जलती थीं रेखा

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की मशहूर अदाकरा मौसमी चटर्जी की, जिन्होंने रेखा संग कई फिल्मों में काम किया है. अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने रेखा के साथ अपने रिश्ते पर बात रखी, जिसमें उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए. इंटरव्यू में मौसमी ने बताया कि रेखा को लगता था कि वो विनोद मेहरा की जिंदगी कंट्रोल करती हैं. दोनों के बीच फिल्म सेट पर कई बार टकराव भी हो जाता था. मौसमी ने ये भी बताया कि रेखा को उनसे जलन होती थी और उन्हें ये बात पसंद नहीं थी कि विनोद की मां भी हर काम उन्हें बताती थीं. रेखा भी वहीं मौजूद होती थीं, लेकिन विनोद मेहरा की मां मौसमी से ही काम कहा करती थीं. इससे रेखा को लगता था कि विनोद, मौसमी की ज्यादा सुनते हैं, जिससे वो चिढ़ जाती थीं.

---विज्ञापन---

फिल्म के सेट पर हो जाती थी बहस

आगे खुलासा करते हुए मौसमी ने ये भी बताया कि रेखा उन्हें देखकर अजीब-अजीब चेहरे बनाती थीं. एक बार उन्होंने रेखा को इस बारे में साफ-साफ कह दिया, जिससे रेखा घबरा गई थीं. फिल्म के सेट पर भी दोनों के बीच नहीं बनती थी. एक बार हाइट के फर्क को लेकर भी एक बार बहस हो गई थी. मौसमी ने रेखा पर खुद का लीड रोल छीनने का भी आरोप लगाया. बता दें कि रेखा और मौसमी, दोनों बॉलीवुड में शानदार काम कर चुकी हैं. फिल्म ‘प्रेम बंधन’, ‘मांग भरो सजना’, ‘दिलदार’, ‘ज्योति बने ज्वाला’ और ‘भोला भोला’ में दोनों ने साथ में भी काम किया है. वहीं कुछ बातों को लेकर दोनों के बीच अनबन बनी रही.

---विज्ञापन---


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---