TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

शबाना आजमी बर्थडे सेलिब्रेशन: रेखा और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों से सजी महफिल

Shabana Azmi Birthday Celebration: शबाना आजमी ने 18 सितंबर को अपना 75वां जन्मदिन बड़े ही खास अंदाज में मनाया. पार्टी में एक्ट्रेस पति जावेद अख्तर के साथ रोमांटिक डांस किया,वहीं इसके अलावा और भी कईं सितारे नजर आए.

शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने किया साथ में डांस (photo source-instagram)

Shabana Azmi Birthday Celebration: शबाना आजमी ने अपना 75वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया, जहां बॉलीवुड के कई सितारों ने इस सेलिब्रेशन में शामिल होकर इसे और यादगार बना दिया. पार्टी में सभी ने जमकर डांस किया, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां तब बटोरीं जब शबाना और जावेद अख्तर ने साथ डांस करते हुए सबका दिल जीत लिया. दोनों ने 'प्रिटी लिटिल बेबी' गाने पर परफॉर्म किया. उनके इस प्यार भरे डांस का वीडियो फराह खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और वीडियो के कैप्शन में शबाना के लिए लिखा कि अब आप 75 साल की हो गई हैं! जन्मदिन मुबारक हो. आप और जावेद हमेशा ऐसे ही जवान रहो. फैंस वीडियो देखकर दोनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

और कौन-कौन हुए पार्टी में शामिल?

शबाना आजमी की बर्थडे पार्टी में रेखा, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और उर्मिला मातोंडकर जैसी हसीनाएं भी शामिल हुईं. इन सभी ने साथ मिलकर खूब डांस किया और जश्न को खास और यादगार बना दिया. ‘कैसी पहेली जिंदगानी’ गाने पर हसीनाओं के इस शानदार परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींच ले गया. इस डांस का वीडियो संजय कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया और शबाना को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा हैप्पी बर्थडे शबाना आजमी! साथ ही उन्होंने इस शाम की तारीफ करते हुए कहा क्या शानदार शाम थी! इसके अलावा आपको बता दें कि मनीष मल्होत्रा, करण जौहर, सोनू निगम और महीप कपूर भी इस सेलिब्रेशन में शामिल थे.

शबाना की क्राइम- ड्रामा सीरीज

शबाना को आखिरी बार क्राइम ड्रामा 'डब्बा कार्टेल' में देखा गया था जो इसी साल फरवरी में रिलीज हुई थी. इस ड्रामा में शबाना के अलावा ज्योतिका, निमिषा सजयन, शालिनी पांडे और कई अन्य कलाकार भी नजर आए थे. इस सीरीज को शिबानी अख्तर, विष्णु मेनन, गौरव कपूर और आकांक्षा सेडा ने मिलकर बनाया है. सीरीज की कहानी में हमें 5 मिडिल क्लास परिवार की औरतें नजर आती हैं जो टिफिन सर्विस का काम करती हैं. कहानी तब रोमांचक मोड़ लेती है जब ये=यह लोग अनजाने में ड्रग माफिया के जाल में फंस जाती हैं. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.