Wednesday, 24 April, 2024

---विज्ञापन---

Darsheel Safary Birthday: दर्शील सफारी की जिस कमी का लोग उड़ाते थे मजाक, उस वजह से ही मिल गई आमिर खान की फिल्म

Darsheel Safary Birthday: ‘तारे जमीन पर’ फेम एक्टर दर्शील सफारी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दर्शील सफारी का जन्न मायानगरी मुंबई में 9 मार्च 1997 के दिन हुआ था। आइए आज इस खास मौके पर जानते हैं दर्शील सफारी से जुड़ी कुछ खास बातें- फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में निभाया है ली ड […]

Darsheel Safary
Darsheel Safary

Darsheel Safary Birthday: ‘तारे जमीन पर’ फेम एक्टर दर्शील सफारी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। दर्शील सफारी का जन्न मायानगरी मुंबई में 9 मार्च 1997 के दिन हुआ था। आइए आज इस खास मौके पर जानते हैं दर्शील सफारी से जुड़ी कुछ खास बातें-

फिल्म ‘तारे जमीन पर’ में निभाया है ली

ड रोल (Taare Zameen Par)

सिर्फ एक फिल्म के जरिए लोगों के जेहन में बस जाने वाले दर्शील सफारी आज 26 साल के हो गए हैं। छोटी सी उम्र में निभाया उनका एक किरदार आज लोगों के दिमाग में इस कदर रचा बसा है कि वो अब किसी पहचान के मोहताज नहीं रहे। दरअसल साल 2007 में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ‘तारे जमीन पर’ फिल्म लेकर आए। इस फिल्म में आमिर के साथ एक छोटा बच्चा भी लीड रोल में था। वह बच्चा कोई और नहीं बल्कि दर्शील सफारी (Darsheel Safary) थे।

और पढ़िए –International Women’s Day: बॉलीवुड स्टार्स ने कुछ यूं मनाया इंटरनेशनल विमेंस डे, किया स्पेशल पोस्ट

लोगों ने खूब उड़ाया है मजाक (Darsheel Safary Struggle)

हालांकि उस मुकाम को हासिल करने के पीछे भी काफी संघर्ष है। अपने उन्ही संघर्ष के दिनों को याद करते हुए दर्शील सफारी ने कई किस्से शेयर किए थे। एक इंटरव्यू के दौरान दर्शील सफारी ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कई किस्से लोगों के सामने रखे थे। उन्होंने बताया कि लोगों ने उनके दातों को लेकर बहुत मजाक उड़ाया है। दर्शील सफारी ने कहा है कि- मेरी लाइफ में एक्टिंग के अलावा कुछ चीजें ऐसी थीं, जिनकी वजह से मजाक और तानों का सामना मुझे हर रोज करना पड़ा था।

और पढ़िए –Anupam Kher Birthday: सिर्फ 37 रुपए के साथ मुंबई आए थे अनुपम खेर, आज हैं इतने करोड़ के मालिक

अपनी कमी को बना दी अपनी ताकत (Darsheel Safary Interview)

उन्होंने कहा कि मेरी हाइट और दांतों को लेकर लोगों ने मेरा खूब मजाक उड़ाया। मेरे दांत 1 किलोमीटर तक बाहर निकले थे। सब एक कारण की वजह से होता है लेकिन फिर उन्हीं दातों की वजह से मुझे फिल्म मिली। जिस तरह से मैं देखता हूं तो ये एक सीखने वाली चीज है, आपको कभी भी अपनी कमियों की वजह से प्रभावित नहीं होना चाहिए। बल्कि इसे पॉजिटिव तरीके से लेना चाहिए।

अभी पढ़ें – बॉलीवुड से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 09, 2023 10:20 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.