Ravi Kishan ने स्टार बनते ही पाले अजीबोगरीब शौक, पॉडकास्ट में चौंकाने वाले खुलासे
Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन ने हाल ही में अपने करियर और पर्सनल लाइफ के कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। एक्टर ने अपने स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें काम तो आसानी से मिल जाता था लेकिन फीस नहीं दी जाती थी। इसके बाद एक्टर ने जब स्टारडम हासिल कर ली तो पैसों की आड़ में अजीबो-गरीब हरकत करने लगे थे। इन हरकतों की वजह से उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट से हाथ धोना पड़ा। शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान रवि किशन ने बताया है कि उनकी सनक और घमंड के कारण उन्होंने अनुराग कश्यप की एक बड़ी फिल्म गंवा दी थी।
स्टारडम के बाद रवि किशन ने पाले थे अजीबोगरीब शौक
रवि किशन ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बात करते हुए बताया कि सफलता के शुरुआती दौर में स्टारडम ने उन्हें घमंडी बना दिया था। इस दौरान उनके अजीबो-गरीब शौक पाल लिए थे। इनके खूब चर्चे होने लगे थे और लोग उन्हें सनकी का करार देने लगे थे। एक्टर ने खुद कंफर्म किया कि वह गुलाब से सजे बिस्तर पर सोते थे और दूध से नहाते थे। उन्होंने बताया कि पैसों की आड़ में ऐसी चीजें करने में उन्हें सुकून मिलता था।
अनुराग कश्यप की फिल्म से हो गए थे बेदखल
पॉडकास्ट में रवि किशन ने खुलासा करते हुए बताया कि जब उनके करियर में उछाल आया उस दौरान फेमस डायरेक्टर अनुराग कश्यप की उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई। इस क्लासिक फिल्म में उन्हें लीड रोल के लिए चुना गया था। रवि ने बताया कि उनके अजीब शौकों की वजह से उनके हाथ से यह मौका चला गया। रवि ने बताया कि अनुराग कश्यप ने उन्हे फिल्म से हटाने के पीछे उनकी हाई डिमांड को पूरी करने का बजट न होने का कारण बताया था। इसके अलावा, उनके बारे में कुछ गलत अफवाह भी फैलाई गई, जिससे फिल्म की टीम नाराज हो गई थी।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: रजत दलाल से भी बड़ी गेमर निकली चुम दरांग, एक चूक से कहीं टूट न जाए दोस्ती
बचपन में सीता का रोल निभाने पर पड़ी थी मार
रवि किशन ने अपने बचपन को याद करते हुए बताया कि जब उनके पिता को पता चला कि वे रामलीला में सीता का रोल निभाते हैं, तो उनकी पिटाई चमड़े की बेल्ट से करते थे। रवि ने बताया कि यदि उस दिन उनकी मां ने उन्हें बचाया नहीं होता, तो उनके पिता इतने गुस्से में थे कि उन्हें जान से मार सकते थे। रवि किशन अजीब शौको पर सफाई देते हुए बताया कि अगर वे नॉर्मल इंसान होते, तो किसी ऑफिस में आठ से नौ घंटे की जॉब पर टिफिन लेकर जाते। उन्होंने इसे अपनी क्रिएटिविटी और एक स्टार होने का पार्ट बताया।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 की रैंकिंग लिस्ट में फेरबदल, जानें किसको मिला कौन सा नंबर?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.