South Indian Film Hindi Dubbed: अगर आप भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के क्राइम, सस्पेंस, मर्डर मिस्ट्री और थ्रिलर फिल्मों के फैन हैं, हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन मूवी है. इस फिल्म में आपको मर्डर मिस्ट्री से लेकर क्राइम, थ्रीलर और सस्पेंस के साथ-साथ एक खतरनाक साइको किलर की कहानी भी देखने को मिलेगी. इससे ज्यादा अच्छी बात ये है कि ये फिल्म आपको शानदार हिन्दी डबिंग के साथ OTT पर बिल्कुल फ्री देखने को मिल जाएगी. तो चलिए, हम आपको इस फिल्म और उनके किरदार से रूबरू करवाते हैं.
2018 में रिलीज हुई थी फिल्म
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम 'रत्सासन' है, जो साल 2018 में रिलीज हुई तमिल भाषा की क्राइम और सस्पेंस फिल्म है जिसे हिंदी में भी सेम नाम से रिलीज किया गया है. फिल्म में आपको विष्णु विशाल, अमला पॉल, अम्मू अभिरामी और विनोदिनी वैद्यनाथन जैसे बेहतरीन एक्टर लीड रोल में दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग करने के बाद सालों तक बॉलवुड में खाए धक्के, फिर OTT ने ऐसे बदली किस्मत
एक के बाद एक लड़कियों की हत्या
फिल्म की शुरुआत होती है मूवी के हीरो एसआई अरूण कुमार के सपने से. अरूण कुमार का सपना है कि वो एक फिल्म डायरेक्टर बने, लेकिन कई रिजेक्शन के बाद उसे मजबूरी में पुलिस की नौकरी करनी पड़ती है. इस बीच शहर में अचानक टीनेज लड़कियों का अपहरण शुरू हो जाता है और उन्हें बेरहमी से मारकर बिना कपड़ों के पब्लिक प्लेस में फेंक दिया जाता है. इसी तरह से एक के बाद एक लड़कियों को मारने का सिलसिला चलता है. इसके बाद इसकी जिम्मेदारी एक महिला पुलिस ऑफिसर को सौंपी जाती है, जिनकी टीम में फिल्म का अरूण होता है. केस जांच करते हुए पुलिस को कातिल से जुड़े कई राज पता चलते हैं, जो आपके भी होश उड़ा देंगे.
यहां बिंज वॉच करें फिल्म
इस शानदार फिल्म को आप जियोहॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 2 घंटे 50 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 8.3 की रेटिंग मिली है.