Rashmika Mandanna Vijay Devarakonda Engagement: रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर जोड़ियों में गिनी जाती हैं. दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के लोग दीवाने हैं. हाल ही में, उनकी इंगेजमेंट की खबर सामने आई थी, जिसके बाद से पूरे सोशल मीडिया पर उनकी ही चर्चा हो रही है. सगाई की अफवाहों के बाद फैंस उनसे जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बेकरार रहते हैं. इसी बीच रश्मिका ने सगाई पर चुप्पी तोड़ते हुए कुछ ऐसा कहा जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
विजय देवरकोंडा संग इंगेजमेंट पर बोलीं रश्मिका
रश्मिका मंदाना अपनी पर्सनल के साथ- साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म 'थामा' को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. हाल ही में गलाटा प्लस के साथ हुए इंटरव्यू में, इन्टर्व्यूअर ने उन्हें बधाई दी जिसपर एक्ट्रेस थोड़ी कंफ्यूज नजर आईं. इस पर जर्नलिस्ट कहते हैं कि वो उनकी परफ्यूम लाइन को लेकर बात कर रहे हैं. आगे वो उनकी टांग खींचते हुए पूछते हैं कि क्या कुछ और भी है जिसके लिए बधाई देनी चाहिए?
जर्नलिस्ट की बात पर एक्ट्रेस मुस्कुरा कर कहती हैं नहीं. लेकिन, आगे वो ये भी कहती हैं कि हां बहुत कुछ है, बहुत सारी चीजें हो रही हैं. इसलिए उन सभी चीजों की बधाई एक्सेप्ट कर रही हैं. उनके इस जवाब ने सभी का ध्यान खींच लिया. फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि रश्मिका ने अपनी सगाई को कन्फर्म किया है. हालांकि, उन्होंने इसपर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है.
फिल्म 'थामा' कब होगी रिलीज?
रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है. रश्मिका के साथ इस फिल्म में आयुष्मान खुराना,नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, फैसल मलिक और सत्यराज जैसे कलाकार भी शामिल होंगे.