Rashmika Mandanna Dhanteras: बॉलीवुड की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'थामा' के प्रमोशन में बिजी है. इस फिल्म में रश्मिका एक्टर आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आने वाली है. कुछ दिनों पहले ही रश्मिका की सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया था. वहीं, अब रश्मिका मंदाना ने अपने किस्से को लेकर चर्चा में हैं, उनका ये किस्सा उनके पहले धनतेरस के त्योहार से जुड़ा है. जिसे सुनाते हुए रश्मिका काफी भावुक हो गईं. चलिए जानते हैं कि आखिर रश्मिका का धनतेरस वाला किस्सा क्या है?
दोनों के लिए गर्व का पल
आज पूरे भारत में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर 'थामा' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने अपनी पहली धनतेरस खरीदारी के बारे में बताया है. रश्मिका मंदाना ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अपने धनतेरस की बात करते हुए बताया कि जब उनकी पहली और दूसरी फिल्म के तुरंत बाद वे अच्छा पैसा कमाने लगी थीं, उस दौरान धनतेरस पर उन्होंने पहली बार अपने पैसों से कुछ बड़ा खरीदा था. ये रश्मिका और उनके माता-पिता दोनों के लिए गर्व का पल था.
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 19: पापा के सामने फूट-फूट रोए Amaal Mallik, इन 3 कंटेस्टेंट की सलमान ने लगाई क्लास
खास शख्स को दिया गिफ्ट
रश्मिका मंदाना ने बताया कि उन्होंने अपने पहले धनतेरस पर अपने पैसों से अपनी मां के लिए एक चेन और पेंडेंट खरीदा था. उन्होंने कहा कि यह खरीद पैसों को लेकर नहीं थी, बल्कि अपनी मां को अपने कमाए पैसों से कुछ खास देने और यादगार गिफ्ट देने की बात थी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी मां के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनके दिल में अपनी मां के लिए एक खास जगह है. इसी के साथ रश्मिका ने बताया कि कॉलेज में उनकी मां ने उन्हें झुमके गिफ्ट किए थे, जो उन्हें बहुत पसंद हैं.
यह भी पढे़ं: Lokah Chapter 1 की OTT रिलीज कंफर्म, कब और कहां देख सकते हैं फिल्म?
कब रिलीज होगी फिल्म?
मालूम हो कि रश्मिका मंदाना जल्द ही आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ फिल्म 'थामा' में नजर आने वाली है. हाल ही में तीनों स्टार्स मूवी के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस 19' के सेट पर पहुंचे। उन्होंने सलमान खान और बाकी घरवालों के साथ खूब मस्ती की. फिल्म 'थामा' दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.