TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

आलिया भट्ट के पिता और सौतेले भाई पर लगे संगीन इल्जाम! बहन के एक्स बॉयफ्रेंड ने किए शॉकिंग खुलासे

Ranvir Shorey shocking allegations: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का हिस्सा रह चुके एक्टर रणवीर शौरी ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट के परिवार संग अपनी पुराने विवाद पर बात की। इस दौरान एक्टर ने पूजा भट्ट संग अपने ब्रेकअप और महेश भट्ट को लेकर शॉकिंग खुलासे भी किए।

Ranvir Shorey shocking allegations: बॉलीवुड के मशहूर परिवारों में भट्ट फैमिली का नाम भी शुमार है। भट्ट परिवार ने कई सुपरहिट फिल्में और कई टैलेंटेड स्टार्स बॉलीवुड को दिए हैं। महेश भट्ट, पूजा भट्ट, आलिया भट्ट ने फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है और हर कोई इन्हें जानता है। मगर भट्ट परिवार पर बॉलीवुड के ही एक जाने-माने एक्टर रणवीर शौरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में दिए इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने पूजा भट्ट संग अपने ब्रेकअप और महेश भट्ट को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं।

रणवीर शौरी ने खोली पोल!

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी ने इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं, हाल में ही एक्टर को लोगों ने बिग बॉस ओटीटी 3 में देखा था। भले ही वो शो जीत नहीं पाए हैं, मगर टॉप 3 फाइनलिस्ट बनने के बाद वो हॉट टॉपिक बने हुए हैं। रणवीर शौरी ने हाल ही में इंटरव्यू में अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पूजा भट्ट के भाई और पिता पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं। यह भी पढ़ें: रातोंरात बनी सुपरस्टार, इस्लाम के लिए स्टारडम को मारी लात, अब जी रही हैं गुमनाम जिंदगी

ब्रेकअप के बाद भाई ने की मारपीट!

रणवीर शौरी ने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में पूजा भट्ट संग अपने पास्ट रिलेशनशिप के बारे में बात की। इस दौरान एक्टर ने बताया, 'हमारे ब्रेकअप के बाद उनके भाई ने मेरे साथ मारपीट की थी। उस बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा, जब हमारे बीच झगड़ा हुआ था, तब मुझे एहसास हुआ ता कि मेरे मन में उनके लिए जो सम्मान था, उसका उन्होंने बहुत ही चालाकी से यूज किया। जब लड़ाई हुई तो उन्होंने उस समय मेरे पापा से कहा था कि बच्चों के बीच जो भी भी झगड़ा हुआ है, उसे हम यही शांत कर देते हैं।'

एक्टर को बताया शराबी

इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने आगे बताया, 'मगर अगले ही दिन मेरे बारे में मीडिया में मेरे खिलाफ फेक कहानियां आने लगी थी। उस समय मुझे शराबी और गलत बर्ताव करने वाला आदमी बताया। जबकि वो उनका भाई ही था, जिसने मेरे साथ पहले मारपीट की थी। महेश भट्ट इन लोगों से तब कह सकते थे कि इस तरह की बातें न करें। यह सब 25 साल पुरानी कहानियां है और अब मैं इनमें पड़ना नहीं चाहता हूं।'

लंबा नहीं चला रणवीर-पूजा का रिश्ता

बता दें कि पूजा भट्ट और रणवीर शौरी साल 2000 में मिले थे और उसके बाद इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। यह दोनों एक-दूसरे के लिए इतना सीरियस हो गए थे कि दोनों ने लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था। मगर इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया और एक बुरे नोट पर इनका ब्रेकअप हो गया। उस समय मीडिया में ऐसी खबरें सामने आई थी कि रणवीर के अब्यूसिव बिहेवियर और शराब की लत से परेशान होकर पूजा ने उन्हें छोड़ा है। मगर अब ब्रेकअप के इतने साल बाद एक्टर का कहना है कि वो उनके खिलाफ सब झूठी कहानियां फैलाई गई थीं। यह भी पढ़ें: 1 ही एक्टर संग 2 बार रचाई शादी, पति से रहती हैं दूर, ‘सास’ बन हुईं मशहूर, बड़ी बिंदी एक्ट्रेस की पहचान

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.