Ranveer Allahbadia को शो के लिए हरी झंडी, Samay Raina पर तीखी ‘सुप्रीम’ टिप्पणी
Ranveer Allahbadia: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में आपत्तिजनक कमेंट करने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया को अब सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। यूट्यूबर को कोर्ट ने उनके शो चलाने की मंजूरी दे दी है। जस्टिस सूर्यकांत ने यूट्यूबर को इस बात की अनुमति दी है। वहीं समय रैना को लेकर भी जस्टिस सूर्यकांत ने तीखी टिप्पणी की है। आइए आपको भी बताते हैं सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना को लेकर क्या कुछ कहा?
यह भी पढ़ें: OTT Releases this week: ओटीटी पर इस हफ्ते आएंगी ये 5 नई फिल्में, 2 नंबर वाली हिला देगी दिमाग!
समय रैना पर क्या बोले?
रणवीर अल्लाहबादिया को उनके शो चलाने की अनुमति देने के बाद जस्टिस सूर्यकांत ने समय रैना पर कमेंट करते हुए कहा, 'एक आरोपी कनाडा जाकर अनाप शनाप बयान दे रहा है। उसे नहीं पता कि कोर्ट के पास कितनी शक्तियां हैं। हम जानते हैं कि ऐसे लोगों से कैसे डील करना है।' कोर्ट का निशाना सीधे-सीधे समय रैना पर ही है।
दरअसल शो में हुए विवाद के बाद से ही समय रैना कनाडा में हैं। वहीं विवाद के बाद से समय के कई बयान वायरल भी हुए थे। अब सुप्रीम कोर्ट ने इस पर संज्ञान लेते हुए ऐसी कड़ी टिप्पणी की है। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया है कि जल्द ही समय की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
रणवीर को मिली शो के लिए हरी झंडी
वहीं कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को उनके शो के लिए हरी झंडी दिखा दी है। रणवीर अपने पॉडकास्ट फिर से शुरू कर सकते हैं। उनकी ये टेंशन तो खत्म हो गई है, अब वो वापस से शो जारी कर सकते हैं। हालांकि अभी भी उनकी मुश्किलें पूरी तरह से टली नहीं हैं।
कैसे बढ़ा विवाद?
बता दें इंडियाज गॉट लेटेंट शो में रणवीर ने जब आपत्तिजनक टिप्पणी की, तभी से ये सारा बवाल शुरू हुआ। माता-पिता के संबंध पर टिप्पणी करना उन्हें महंगा पड़ गया। रणवीर के साथ-साथ इंफ्लूएंसर अपूर्वा मखीजा और शो के होस्ट समय रैना पर भी कई केस दर्ज हो गए थे। वहीं समय के शो को बंद करने की भी मांग की गई। हालांकि विवाद के बाद रणवीर ने अपनी गलती मानते हुए माफी मांगते हुए वीडियो भी जारी की थी। साथ ही समय ने भी अपने शो के सारे एपिसोड्स यूट्यूब से हटा दिए थे।
केंद्र सरकार से अपील
वहीं कोर्ट ने केंद्र सरकार से भी कहा कि वो सोशल मीडिया ऑनलाइन कंटेट पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को रोकने के लिए रेगुलेटरी मेकनिजम बनाए। ऐसी व्यवस्था बनाए जिसके चलते अभिव्यक्ति की आजादी के अधिकार का हनन न हो और ऐसे कंटेट को भी रोका जा सके। इसके ड्राफ्ट को कोई कानूनी रूप देने से पहले तमाम स्टेकहोल्डर्स से राय लें।
यह भी पढ़ें: Aashram 3 की ‘पम्मी’ हैं करोड़ों की मालकिन, जानें Aaditi Pohankar की नेटवर्थ कितनी?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.