रणवीर इलाहाबादिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत, पासपोर्ट लौटाया गया, ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद में जांच पूरी
कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था। शो के एक एपिसोड में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने पेरेंट्स की पर्सनल लाइफ को लेकर एक अश्लील सवाल पूछ लिया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा मच गया। विवाद बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी भी मांगी थी। अब इस मामले में उन्हें बड़ी राहत मिल गई है। उनके इंडिया गॉट लेटेंट के विवाद की जांच पूरी हो गई है। इसके साथ ही उन्हें उनका पासपोर्ट लौटा दिया गया है।
महाराष्ट्र और असम पुलिस ने जांच पूरी की
रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ उनके द्वारा की गई विवादित टिप्पड़ी पर महाराष्ट्र और असम में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब दोनों राज्यों की पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया कि रणवीर के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। अन्य आरोपियों के खिलाफ जांच अब भी जारी है। जांच पूरी होने पर उन्हें राहत मिली है।
सुप्रीम कोर्ट ने पासपोर्ट लौटाने का दिया आदेश
रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से अपना पासपोर्ट वापस जारी करने का अनुरोध किया था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की बेंच ने रणवीर की याचिका स्वीकार कर ली। कोर्ट ने यह आदेश तब पारित किया जब दोनों राज्यों की पुलिस ने जांच पूरी होने की रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी। बात दें कि इससे पहले सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को शर्तों के साथ अपना पॉडकास्ट फिर से प्रसारित करने की अनुमति दे दी थी। कोर्ट ने कहा था कि कंटेंट में शालीनता और नैतिकता के मानकों का सख्ती से पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 19’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ की स्ट्रीमिंग को लेकर बड़ा अपडेट, इस OTT प्लेटफॉर्म पर दे सकता है दस्तक!
रणवीर ने मांगी माफी
'इंडिया गॉट लेटेंट' विवाद के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने माफी मांगी थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, "अगर संभव हो तो कृपया अपने दिल में मेरे लिए जगह बनाइए। मुझे एक और मौका दीजिए। मुझे कंटेंट क्रिएशन और पॉडकास्टिंग से प्यार है। अपने देश की संस्कृति और इतिहास को जानने का जुनून है, और मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ आगे काम करना चाहता हूं।"
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan से पहले इन 5 स्टार्स ने निभाया चोर का किरदार, आपको कौन सा पसंद?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.