Rani Mukerji on National Award: दिल्ली के विज्ञान भवन में आज 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का समारोह हुआ। इस मौके पर फिल्म स्टार्स को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड दिया गया। रानी मुखर्जी को ये सम्मान उनकी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' में उनके दमदार अभिनय के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा दिया गया है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की है।
नेशनल अवॉर्ड जूरी को दिया धन्यवाद
रानी मुखर्जी ने नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी जताते हुए कहा, 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे में अपने दमदार अभिनय के लिए नेशनल अवॉर्ड पाकर मैं बहुत अभिभूत हूं। संयोग से, ये मेरे 30 साल के करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है। मैं अपने काम को सम्मानित किए जाने के लिए नेशनल अवॉर्ड जूरी को धन्यवाद देती हूं।'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 71st National Film Awards 2025 LIVE: नेशनल अवॉर्ड का हुआ आगाज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दे रही हैं पुरस्कार
---विज्ञापन---
टीम के साथ शेयर करना चाहती हैं खास पल
उन्होंने आगे कहा, 'मैं इस खास पल को मेरे प्रोड्यूसर निखिल आडवाणी, मोनिशा और मधु, डायरेक्टर आशिमा छिब्बर और इस स्पेशल प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सभी लोगों के साथ शेयर करना चाहती हूं। मेरे लिए ये अवॉर्ड मेरे 30 साल के काम, अपनी आर्ट के प्रति मेरे समर्पण, जिनके साथ मेरा गहरा आध्यात्मिक जुड़ाव फील होता है और इंडस्ट्री और हमारे इस खूबसूरत फिल्म इंडस्ट्री के प्रति मेरे जुनून को भी प्रमाण है।'
मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के बारे में
बता दें कि एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' साल 2023 में रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी इंडियन महिला देबिका चटर्जी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति और दो बच्चों के साथ नॉर्वे में रहती है। वहां बच्चों की सही देखभाल न करने का आरोप लगाकर नॉर्वे के अधिकारी दोनों बच्चों को उससे छीन लेते हैं। इसके बाद देबिका दोनों बच्चों को वापस पाने के लिए स्ट्रेल करती है।