TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

पंजाब की बाढ़ में मददगार बने रणदीप हुड्डा, सितारों का साथ बना उम्मीद की किरण

पंजाब में आई इस बार की भीषण बाढ़ ने लोगों की जिंदगी पूरी तरह बदल दी है। गांव डूब गए, खेत बर्बाद हो गए और हजारों परिवार बेघर हो गए। ऐसे वक्त में जहां सरकार और संस्थाएं मदद में लगी हैं, वहीं कई फिल्मी सितारे भी आगे बढ़कर राहत पहुंचा रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं रणदीप हुड्डा, जो खुद प्रभावित इलाकों तक पहुंचने और जरूरतमंद को सहारा दिया।

पंजाब इस वक्त दशकों की सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है, जिसने गांव, खेत और घर सभी को डुबो दिया है। इस मुश्किल घड़ी में राहत कार्यों में न सिर्फ प्रशासन और संस्थाएं जुटी हैं, बल्कि फिल्मी सितारे भी आगे आ रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं एक्टर रणदीप हुड्डा, जिन्होंने खुद बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर लोगों की मदद की और उन्हें हौसला दिया।

पंजाब में बाढ़ का कहर

पंजाब इस वक्त पिछले कई सालों की सबसे बड़ी बाढ़ से जूझ रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश और नदियों का बढ़ता पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। हालात इतने बिगड़ गए कि सभी 23 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए। करीब 1400 से ज्यादा गांव पूरी तरह से जलमग्न हो चुके हैं। हजारों परिवारों को अपने घर छोड़कर राहत शिविरों और सुरक्षित इलाकों में शिफ्ट होना पड़ा। खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं और रोजमर्रा की जिंदगी लगभग ठप हो गई। यह आपदा 1988 के बाद की सबसे गंभीर बाढ़ मानी जा रही है।  

राहत कार्य में रणदीप हुड्डा

जब राज्य के लोग इस तबाही से जूझ रहे थे, तभी बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी मदद के लिए मैदान में उतरे। रणदीप हुड्डा ने गुरदासपुर का दौरा किया और वहां बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने खुद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई और उनकी परेशानियों को सुना। इस काम में वे गुड़गांव स्थित Global Sikhs नाम की संस्था के साथ जुड़े हुए थे, जो लगातार बाढ़ पीड़ितों तक खाने-पीने का सामान और जरूरत मदद पहुंचा रही है। रणदीप का यह कदम दिखाता है कि वे सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी इंसानियत निभाने में आगे रहते हैं।

सितारों का साथ और उम्मीद

रणदीप हुड्डा के अलावा भी कई बड़े फिल्मी सितारे पंजाब के लोगों के साथ खड़े दिखाई दिए। शाहरुख खान, आलिया भट्ट, करण जौहर, सोनू सूद और दिलजीत दोसांझ जैसे नामी कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिये बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए सपोर्ट और मदद का संदेश दिया। कुछ ने राहत कार्यों में आर्थिक सहयोग किया, तो कुछ ने अपने फैंस से आगे बढ़कर मदद करने की अपील की। इस एकजुटता ने बाढ़ पीड़ितों को थोड़ी राहत और बहुत सारा हौसला दिया। मुश्किल हालात में जब लोग सब कुछ खो बैठे थे, तब सितारों की ये पहल उनके लिए उम्मीद की नई किरण बन गई।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.