पहलगाम हमले के बाद रणबीर कपूर का बड़ा फैसला, ‘रामायण’ का टीजर हुआ पोस्टपोन
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में दहशत फैल गई है। हाल ही में जहां सलमान खान ने अपना यूके टूर को पोस्टपोन कर दिया था। इसके बाद अब रणबीर कपूर की फेमस फिल्म 'रामायण' को लेकर भी बड़ा फैसला सामने आया है। फिल्म के मेकर्स ने इस हमले को ध्यान में रखते हुए टीजर लॉन्च को फिलहाल टालने का फैसला लिया है। WAVES 2025 में दर्शकों को 'रामायण' की पहली झलक यानि टीजर को दिखाए जाने की की प्लानिंग चल रही थी, जिसे अब पोस्टपोन कर दिया गया है।
पहलगाम हमला बनी बड़ी वजह
'रामायण' फिल्म के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने पुष्टि की है कि टीम ने मौजूदा हालात को देखते हुए टीजर की रिलीज को फिलहाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। WAVES 2025 में इसकी योजना थी, लेकिन अब ‘रामायण’ की पहली झलक किसी और अवसर पर सामने लाई जाएगी। टीम के करीबी सूत्रों के मुताबिक मेकर्स का मानना है कि देश में ऐसे संवेदनशील समय में किसी बड़े प्रमोशनल इवेंट का मनाना सही नहीं है। बता दें कि इससे पहले सलमान खान ने भी इसी कारण से अपना UK टूर को टाल दिया था। इसके साथ ही आमिर खान ने ‘सितारे जमीन पर’ का टीजर लॉन्च पोस्टपोन किया है।
क्या बोले प्रोड्यूसर?
नीतेश तिवारी की रामायण को नमित मल्होत्रा प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं यश फिल्म के को प्रोड्यूसर हैं। WAVES समिट में नमित मल्होत्रा ने कंफर्म करते हुए कहा, "हमने वेव 2025 में ‘रामायण’ की झलक दिखाने की प्लानिंग की थी, लेकिन पहलगाम की स्थिति को देखते हुए इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।”
'रामायण' का जबरदस्त क्रेज
रणबीर कपूर और साई पल्लवी की जोड़ी का जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म को डायरेक्टर नीतेश तिवारी के निर्देशन में बनाया जा रहा है। इसका पहला भाग साल 2026 की दिवाली में रिलीज होगा। दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर आएगा। फिल्म में वर्ल्ड क्लास तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे दर्शकों को उनकी भाषा में किरदारों की लिप-सिंकिंग बिल्कुल रियल लगे।
यह भी पढे़ं: Babil Khan के इमोशनल वीडियो को देख फैंस का टूटा दिल, एक्टर के सपोर्ट में उतरे यूजर्स
‘रामायण’ से जुड़े वादे और उम्मीदें
नमित मल्होत्रा फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा है कि दर्शकों को इस फिल्म में वर्ल्ड क्लास सिनेमैटिक एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि टीजर अब कब रिलीज होगा इसकी कोई आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है। लेकिन मेकर्स चाहते हैं कि ये लॉन्च ऐसे समय में हो जब देश में सकारात्मक माहौल हो।
यह भी पढे़ं: रोते हुए बाबिल खान का वीडियो वायरल, बॉलीवुड को बताया ‘नकली’, बाद में वीडियो किया डिलीट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.