-विज्ञापन-

Ranbir Kapoor Criticizes Uorfi Javed: रणबीर कपूर को रास नहीं आया उर्फी जावेद का फैशन सेंस, शो में कह दी ऐसी बात

Ranbir Kapoor Criticizes Uorfi Javed: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के चलते कई जगह इंटरव्यू देते हुए दिखाई दिए।

Ranbir Kapoor Criticizes Uorfi Javed: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन के चलते कई जगह इंटरव्यू देते हुए दिखाई दिए। इस कड़ी में वो अपनी कजिन करीना कपूर खान के शो व्हॉट विमेन वॉन्ट्स के चौथे सीजन में भी नजर आए। शो में करीना उनसे ढेर सारे सवाल-जवाब करती हैं। सवाल-जवाब राउंड में करीना उर्फी जावेद के फैशन सेंस को लेकर गुड या बैड टेस्ट का सवल पूछती हैं जिसपर एक्टर कहते हैं कि बैड टेस्ट।

करीना कपूर के शो में नजर आए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor Criticizes Uorfi Javed)

एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में जमकर बिजी हैं। इसके चलते वो अपनी कजिन करीना कपूर खान के चैट शो व्हॉट वुमेन वॉन्ट्स के चौथे सीजन में हिस्सा लेने गए। इस दौरान करीना ने रणबीर कपूर से जमकर सवाल किए और एक्टर ने भी उनके सारे सवालों के जवाब बड़ी ही बेफिक्री के साथ दिए। एक्ट्रेस ने इस दौरान एक मजेदार रैपिड फायर राउंड रखा था जिसमें एक्ट्रेस रणबीर कपूर को कुछ लोगों की फोटोज दिखाती हैं और एक्टर को ये तस्वीरें देख उनके फैशन सेंस को गुड टेस्ट और बैड टेस्ट के जरिए रेट करना होता है।

उर्फी जावेद के फैशन सेंस को बताया बैड टेस्ट

इसी दौरान जब करीना ने रणबीर को उर्फी जावेद की फोटो दिखाई तो पहले तो एक्टर यह पूछते हैं कि ‘ये कौन है तो एक्ट्रेस कहती हैं ये उर्फी है।’ इस पर रणबीर कपूर कहते हैं, ‘मैं इस तरह के फैशन का फैन नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं कि अगर आप अपनी स्किन में कंफर्टेबल हो तो… ‘ इसके आगे करीना उन्हें टोकते हुए पूछती हैं, ‘गुड टेस्ट और बैड टेस्ट’ इस पर रणबीर कपूर कहते हैं, ‘हां ठीक है, बैड टेस्ट’

हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर सवाल उठाए हो। ऐसे कई मौके आए जब लोगों ने उनके स्टाइल को लेकर तरह-तरह के कमेंट किए और उर्फी ने सभी को हमेशा मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब देखना यह है कि इस मामले में उर्फी का क्या कहना होगा।

Latest

Don't miss

Rakesh Roshan: करण अर्जुन में इस एक्टर की बदल सकती थी किस्मत, हाथ से निकल गई ब्लॉक बस्टर फिल्म

Rakesh Roshan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राकेश रोशन इंडस्ट्रि का...

RRR: फिल्म ने पूरा किया एक साल, खुद S. S. Rajamouli के बेटे ने किया इमोशनल पोस्ट

RRR: फिल्म "आरआरआर" को रिलीज हुए एक साल पूरा...

Farzi: शाहिद कपूर की इस वेब सीरीज के आगे सब “फर्जी”, तोड़ दिए Mirzapur 2 के भी Records

Farzi: शाहिद कपूर की वेब सीरीज फर्जी को लेकर...

Vicky Kaushal: विक्की कौशल ने ताज डिवाइडेड बाय ब्लड देख कही ये बात, बोले-नसीरुद्दीन शाह…..

Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में अपने इंस्टग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने एक वेब सीरीज ताज...

Rakesh Roshan: करण अर्जुन में इस एक्टर की बदल सकती थी किस्मत, हाथ से निकल गई ब्लॉक बस्टर फिल्म

Rakesh Roshan: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राकेश रोशन इंडस्ट्रि का बड़ा नाम हैं। उन्होंने कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया हैं। इसके साथ ही उन्होंने...

Kapil Sharma: अपने शो में इस शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते कपिल शर्मा, मेकर्स ने किया ऐलान

Kapil Sharma: कपिल शर्मा के शो को लेकर खुद कपिल शर्मा ने एक खुलाास किया है। दरअसल कपिल शर्मा हाल ही में करीना कपूर...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here